इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक हर जगह Ghibli Images की बाढ़ आ गई है बीते दिनों से यह काफी ट्रेंड कर रहा है हर कोई चैट जीपीटी से अपनी फोटों को Ghibli Image में बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर रहा है। इस ट्रेंड में नौजवान से लेकर बूढ़े व्यक्ति तक शामिल है, और इन दिनों मे इसकी बड़ी लोकप्रियता के साथ-साथ इतने सारे यूजर एक साथ आ जाने की वजह से इसका सर्वर भी डाउन हो गया है। तो चलिए आज किस लेख में हम जानते हैं कि आखिर इसका इतिहास क्या है और कैसे आप भी अपनी इमेज को आसानी से Ghibli Image में बदल सकते है।
![]() |
Instagram और Facebook पर Ghibli Image की बाढ़ – जानिए कैसे बनाएं! |
क्या है Ghibli का इतिहास?
Ghibli Image भले ही हाल फिलहाल में चर्चा में आया है लेकिन इसकी शुरुआत 1985 में हो गई थी इसका उपयोग कर कर उसे दौर में काफी फिल्में भी बनी है तो इसलिए यह नया नहीं है वर्णन इसमें हाल ही के दिनों मे अच्छी लोकप्रियता हासिल करी है। और इसी का परिणाम है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक पर इन इमेज की बाढ़ सी आ गई है हर कोई अपनी फोटो को Ghibli Image में बनाकर अपलोड कर रहा है।
कैसे अपनी फोटो को Ghibli Image में बदले।
आप जानते हैं कैसे आप आसानी से अपनी फोटो को जिबली इमेज में बदल सकते हैं, तो इन इमेज को आप चैट गुप्त की सहायता से बना सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा लोकप्रियता और बहुत ज्यादा यूजर एक साथ आ जाने की वजह से अब चैट गुप्त आपकी इमेज को Ghibli image मैं बदलने में लगभग 15 से 20 मिनट लेगा। तो ऐसे में बहुत से लोगों को अपनी फोटो को जीबिल इमेज में बनाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तो चलिए जानते हैं कैसे आप अपनी फोटो को Ghibli इमेज में बदल सकते हैं।
देखिए ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आप केवल चैट गुप्त की सहायता से ही Ghibli Image बना सकते हैं बल्कि इसके अलावा भी काफी AI टूल है जिनकी मदद से आप Ghibli Image बना सकते है। हालांकि वह बात दूसरी है किसके चर्चित होने के पीछे चैट जीपीटी का हाथ है क्योंकि हाल ही में चैट जीपीटी ने इस फीचर को लांच किया था।
आप अपनी इमेज को Ghibil image में बनाने के लिए Fotor, Mid journey , hugging face, Grok, Gemini, DALL-E3 जैसे AI टूल की मदद ले सकते है। यह सभी अल्टरनेट है, Chat-GPT के।
Read Also ई-बुक लिखकर पैसे कैसे कमाएं? How to Earn money to write e-book?
Chat-GPT से कैसे बनाए Ghibli Image?
Chat-GPT की मदद से Ghibli Image बनाने के लिए आपको Chat-Gpt को ओपन कर लेना है, जो की सबसे लोकप्रिय AI है। इसके बाद आपको इसमे अपनी फोटो अपलोड करनी है और प्रोम्ट देना है।
इस फोटो को Ghibli image में कन्वर्ट कर दो
और बस हो गया काम बहुत जल्दी ही आपकी Image, Ghibli Image में बनाकर तैयार हो जाएगी।
क्या Ghibli Art Chat-GPT पर फ्री है?
जी हाँ, Chat-GPT से Ghibli Art बनाना बिल्कुल फ्री है। इसके लिए आपको कोई पैसा नही देना है, आप बिल्कुल फ्री में अपनी किसी भी फोटों को Ghibli Art में बदल सकते है। लेकिन इसके विपरीत कुछ अन्य AI टूल है जिनमें यह Paid है। जहाँ आप फ्री मे Ghibli Art नही बना सकते, लेकिन Chat-GPT में अभी के लिए यह फ्री है।
यह भी पढ़ें
₹1,000 महीना निवेश करें और बने करोड़पति! जानें कितना वक्त लगेगा
12 वीं के बाद करे यह काम जल्दी मिलेंगी नौकरी और लाखो की सैलरी ।
क्या Dream 11 जैसे Apps से करोड़पति बना जा सकता है? जानें सच्चाई