आज के समय में हर युवा का सपना होता है,की उसे एक अच्छी नौकरी के साथ साथ अच्छी सैलेरी भी मिलें और एक स्थिर भविष्य भी। लेकिन इसके साथ एक सवाल उठता है की अच्छी नौकरी पाने के लिए डिग्री जरूरी है, या स्किल? क्या केवल एक डिग्री के बलबूते पर अच्छे वेतन वाली नौकरी मिल सकती है, या फिर स्किल पर काम करना जरूरी है।
![]() |
शिक्षा बनाम स्किल नौकरी किससे मिलती है? |
डिग्री क्या है और क्यों ज़रूरी है?
डिग्री एक प्रमाण पत्र है जो आपकी किसी विषय में ली गई औपचारिक शिक्षा को दर्शाता है। कि आपने इस विषय में किसी संस्थान से किस वर्ष औपचारिक शिक्षा ली है। कई सरकारी एवं कॉर्पोरेट कंपनियों में डिग्री को देखा जाता है, की आपने कितना शैक्षणिक ज्ञान प्राप्त किया है। डिग्री एक तरह आपकी अनुशासनता को भी बताता है, डिग्री सरकारी नौकरी के लिए एक आवश्यक दस्तावेज का कार्य करती है। लेकिन ऐसा भी नही है की हर सरकारी नौकरी के लिए डिग्री होना आवश्यक ही है। साथ ही डिग्री होने से समाज में आपके प्रति एक अलग पहचान बनती है, एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के तौर पर आपको देखा जाता है।
लेकिन डिग्री वहाँ फैल हो जाती है जहाँ व्यवहारिक ज्ञान की बात आती है। इस ज्ञान में कोई डिग्री नही होती है, जैसा इसका नाम है, इसका अर्जन भी वैसे ही करना होता है। साथ ही बदलते समय के साथ जहाँ स्किल को हर क्षेत्र में प्राथमिकता दी जा रही है। डिग्री अपनी पहचान नही बना पाती।
यह भी पढ़े ||अंग्रेजी सीखने के नाम पर धोखा ना खाएं – जानिए सच में काम करने वाला तरीका
स्किल (कौशल) क्या है और क्यों ज़रूरी है?
स्किल का मतलब- किसी भी काम को करने की क्षमता से है, जो की हर क्षेत्र की कंपनीयो के लिए आवश्यक है। जैसे अगर किसी कंपनी को एक ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत है जो की उसके कस्टमर से बात करे, उसकी समस्याओं का समाधान कर सके, तो उसको नौकरी देने के लिए कंपनी किसी डिग्री के बजाय उसकी कम्यूनिकेशन स्किल को देखेगी।
कंपनियाँ क्या चाहती हैं – डिग्री या स्किल?
आज की कंपनीयो उन लोगो को नौकरी देना अधिक पसंद कर रही है, जिनके पास उस काम को करने की क्षमता है, केवल डिग्री नही। बडी बडी कंपनियां जैसे Google, Apple, IBM...etc स्किल बेसड हायरिग कर रही है यह आपके काम करने की क्षमता को देखते है की आप क्या कर सकते है और कितनी कुशलता के साथ कर सकते है, बजाय आपके पास कौनसी डिग्री है के।