शिक्षा बनाम स्किल नौकरी किससे मिलती है?

आज के समय में हर युवा का सपना होता है,की उसे एक अच्छी नौकरी के साथ साथ अच्छी सैलेरी भी मिलें और एक स्थिर भविष्य भी। लेकिन इसके साथ एक सवाल उठता है की अच्छी नौकरी पाने के लिए डिग्री जरूरी है, या स्किल? क्या केवल एक डिग्री के बलबूते पर अच्छे वेतन वाली नौकरी मिल सकती है, या फिर स्किल पर काम करना जरूरी है।

शिक्षा बनाम स्किल नौकरी किससे मिलती है?


डिग्री क्या है और क्यों ज़रूरी है?

डिग्री एक प्रमाण पत्र है जो आपकी किसी विषय में ली गई औपचारिक शिक्षा को दर्शाता है। कि आपने इस विषय में किसी संस्थान से किस वर्ष औपचारिक शिक्षा ली है। कई सरकारी एवं कॉर्पोरेट कंपनियों में डिग्री को देखा जाता है, की आपने कितना शैक्षणिक ज्ञान प्राप्त किया है। डिग्री एक तरह आपकी अनुशासनता को भी बताता है, डिग्री सरकारी नौकरी के लिए एक आवश्यक दस्तावेज का कार्य करती है। लेकिन ऐसा भी नही है की हर सरकारी नौकरी के लिए डिग्री होना आवश्यक ही है। साथ ही डिग्री होने से समाज में आपके प्रति एक अलग पहचान बनती है, एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के तौर पर आपको देखा जाता है। 

लेकिन डिग्री वहाँ फैल हो जाती है जहाँ व्यवहारिक ज्ञान की बात आती है। इस ज्ञान में कोई डिग्री नही होती है, जैसा इसका नाम है, इसका अर्जन भी वैसे ही करना होता है। साथ ही बदलते समय के साथ जहाँ स्किल को हर क्षेत्र में प्राथमिकता दी जा रही है। डिग्री अपनी पहचान नही बना पाती। 

यह भी पढ़े ||अंग्रेजी सीखने के नाम पर धोखा ना खाएं – जानिए सच में काम करने वाला तरीका

स्किल (कौशल) क्या है और क्यों ज़रूरी है?

स्किल का मतलब- किसी भी काम को करने की क्षमता से है, जो की हर क्षेत्र की कंपनीयो के लिए आवश्यक है। जैसे अगर किसी कंपनी को एक ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत है जो की उसके कस्टमर से बात करे, उसकी समस्याओं का समाधान कर सके, तो उसको नौकरी देने के लिए कंपनी किसी डिग्री के बजाय उसकी कम्यूनिकेशन स्किल को देखेगी।

कंपनियाँ क्या चाहती हैं – डिग्री या स्किल?

आज की कंपनीयो उन लोगो को नौकरी देना अधिक पसंद कर रही है, जिनके पास उस काम को करने की क्षमता है, केवल डिग्री नही। बडी बडी कंपनियां जैसे Google, Apple, IBM...etc स्किल बेसड हायरिग कर रही है यह आपके काम करने की क्षमता को देखते है की आप क्या कर सकते है और कितनी कुशलता के साथ कर सकते है, बजाय आपके पास कौनसी डिग्री है के। 

डिग्री + स्किल = सफलता की सही कुंजी

इस तेजी से बदलते दौर में ना तो केवल डिग्री से काम चलने वाला है और ना ही केवल स्किल से, कहना का मतलब यह है की किसी को कोडिंग तो आती है लेकिन कोई प्रमाण पत्र नही है, इंजीनियरिंग की डिग्री तो है लेकिन कोई स्किल नही है। तो कुल मिलाकर डिग्री और स्किल का संतुलन होना जरूरी है। डिग्री शुरुआत कर सकती है, लेकिन आप कितनी दूर तक जाएंग यह स्किल तय करेगी। तो अगर सच्ची सफलता चाहिए तो उसके लिए डिग्री + स्किल दोनो को संतुलित करके चलना होगा।

युवा क्या करे? ( Action Step) 

अगर युवा चाहता है की वह भीड़ से अलग दिखे, तो यह जरूरी है की वह अपनी डिग्री के साथ स्किल डेवलप करें। वह स्किल कोई भी हो सकती है, अपने रूची के हिसाब से कोई भी स्किल सीखी जा सकती है। इसलिए स्किल पर काम जरूर करें। समय के साथ खुद को अपडेट रखे। ताकी आने वाले समय से निपटने का जोर आप रखते हो, डिग्री +स्किल वाले फार्मूले को याद रखे।

अगर हर युवा डिग्री के साथ साथ अपनी स्किल पर काम करता है, तो उसे अपने भविष्य को लेकर बेफिक्र हो जाना चाहिए। क्योंकि इससे उसका अच्छे वेतन वाली अच्छी नौकरी पाने का सपना पूरा हो जाएगा। उसे कुछ और करने की जरूरत नहीं है। बस स्किल को और बेहतर करने पर ध्यान देना है। 

Jdee

Hello Visitors I'm jdee I'm a passionate writer at JanKarile.com, dedicated to delivering engaging, insightful, and inspiring content. From technology tips, entertainment, deep knowledge, to the latest trends, I aim to spark meaningful connections and offer practical wisdom. Join me on this journey of discovery, learning, and creativity. Let’s explore together!

Post a Comment

Previous Post Next Post