Oppo F29 5G Series

 आज के इस लेख में हम बात करते है Oppo की तरफ से भारतीय बाजार में आने वाले दो स्माटफोन के बारे में, जी हाँ Oppo F29 series के दो स्माटफोन बाजार में आने वाले है। इस सिरीज़ में दो स्माटफोन होने वाले है, जिसमें Oppo F29 और F29 Pro, जो कि जल्द ही भारतीय बाजार में लांच होने वाले है तो चलिए इस सिरीज़ के बारे में संक्षिप्त में जानते है।


फोन की बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन

इस सिरीज़ के दोनो फोन के बिल्ड क्वालिटी की बात करे तो यह प्लास्टिक की ही रहने वाली है। जिसमें प्लास्टिक का का बैक रहेगा या फ्रेम रहने वाला है। अच्छी बात यह है की गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ यह आऐगा। फ्रंट में आपको अच्छा खासा प्रोटेक्शन मिलने वाला है। ऐसी बात नही है की बैक पर कुछ खास नही मिलेगा, इसमें भी आपको प्रोटेक्शन मिलने वाला है। इसके साथ ही IP69 की आपको रेटिंग मिलेगी जिससे आपका फोन वाटर प्रूफ हो जाएगा। साथ ही 360° आर्मर प्रूफ बाडी आपको मिलेगी। कुछ मिलाकर बिल्ड क्वालिटी आपको अच्छी मिलने वाली है। अगर हल्का फुल्का आपका फोन आपके हाथ से गिर जाऐगा तो डैमेज होने के चाअंस कम है।

फोन के डिजाइन की बात करे तो काफी अच्छा डिजाइन इस सिरीज़ के दोनो फोनो में मिलने वाला है। बैक में सेंटर में आपको कैमरा कट-आउट दिया गया है। जिसमें दो या तीन कैमरे देखने को मिल सकते है। साथ ही Oppo की ब्रांडिंग मिल जाती है। फ्रंट में आपको क्वार्ड डिस्प्ले मिल जाती है, जो की इसकी डिजाइन में चार चाँद लगा देता है।

इस सिरीज़ के दोनो फोन तीन रंग में आने वाले है, जिसमे सफेद, नीला, और लाल में यह फोन आने वाला है, इसकी पूरी संभावना है।

Oppo F29 Series Specification 


Oppo के आने वाले दो बेहतरीन फोन मे आपको 6'7" की क्रवड डिस्प्ले मिलती है। साथ ही MediaTek Dimensity 7300 जैसे दमदार प्रोसेसर के साथ ही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी। बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 6000mAh की अच्छी बैटरी मिलेगी, जो आपको बेहतर एक्सपीरियन्स देने वाली है। चार्ज करने के लिए 80w का सुपर चार्जर मिलेगा, जो इस दमदार बैटरी को कुछ ही देर में चार्ज कर देगा।

ऐसा बताया जा रहा है की Oppo F29 Series के दोनो फोन दमदार होने वाले है MediaTek Dimensity 7300 वाले प्रोसेसर के साथ यह फोन लैग फ्री हो जाएंगे। वहीं कुछ लोगो का कहना है इसमें रैम और स्टोरेज भी दमदार मिलने वाली है। जिसमें आपको 6GB रैम और 8GB एवं 12GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज मिलने की पूरी संभावना है। 



कैमरे की बात करे तो आपको 50MP का OIS कैमरा देखने को मिलेगा, वही 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो आपको अच्छी फोटो निकालकर देगा। साथ ही सिक्योरिटी फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको स्क्रीन इन बिल्ड फ्रिगर प्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके साथ ही फेस अन्लाक का फीचर भी मिलेगा

आपको बता दे यह जानकारी मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बताई गई है। अभी इसके स्पेशिफिकेशन को लेकर अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नही दी गई है। जल्दी ही इसे लेकर नया अपडेट लेकर आऐगे। 

OPPO F29 SERIES फोन प्राइस क्या होगी? 

Oppo F29 Series के फोन की प्राइस को लेकर कोई अधिकारीक जानकारी नही है। ना ही कंपनी ने इसे लेकर कोई जानकारी दी है। लेकर हमारी टीम के मुताबिक इस सिरीज़ के दोनो फोन की कीमत 25,000 से तो ज्यादा ही होगी। ऐसा हमारी टीम का अनुमान है। बाकी इसके लांच होने पर पता लग जाएगा। 



Jdee

Hello Visitors I'm jdee I'm a passionate writer at JanKarile.com, dedicated to delivering engaging, insightful, and inspiring content. From technology tips, entertainment, deep knowledge, to the latest trends, I aim to spark meaningful connections and offer practical wisdom. Join me on this journey of discovery, learning, and creativity. Let’s explore together!

Post a Comment

Previous Post Next Post