ई-बुक लिखकर पैसे कैसे कमाएं? How to Earn money to write e-book?

पैसा कमाने के लिए वर्तमान में बहुत से तरिके है। और सभी अब पैसा कमाने के नए तरिके खोज रहे है इसी खोज में ई-बुक लिखकर पैसे कैसे कमाए? काफी चर्चा में है। तो आज के इस लेख में हम जानेंगे की कैसे ई-बुक लिखकर पैसा कमाया जा सकता है। और इससे जुड़े हर महत्वपूर्ण बिंदु को भी बडी गहराई से समझेंगे

ई-बुक लिखकर पैसे कैसे कमाएं?

ई-बुक क्या होती है? (What is E-Book?)

ई-बुक से पैसा कमाने से पहले हमे यह जानना होगा की आखिर ई-बुक है क्या? तो आपको बता दे, ई-बुक कुछ और नही बल्कि एक बुक ही है जो आप लिखते है बस फर्क केवल इतना सा है, की यह प्रिंट नही होती यानि फीजीकली उपलब्ध नही होती है। यह ई माध्यम में उपलब्ध होती है। ई माध्यम को आप पीडीफ से समझ सकते है। 


ई-बुक से पैसे कमाने का सही तरीका (Best way to earn money from e-book) 

ई-बुक से पैसे कमाने के सही तरीके को जाने बिना आपकी लिखी ई-बुक किसी काम की नही है। अगर आप एक ई-बुक के जरिए पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए जो इसका सही तरीका है उसे जानना महत्वपूर्ण हो जाता है। तो आखिर ई-बुक से पैसे कमाने का सही तरीका क्या है? देखिये ई-बुक से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपकी ई-बुक एक ऐसे विषय पर होनी चाहिए जो ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किया जाता हो। क्योंकि यही से आपकी ई-बुक की लोकप्रियता मे वृद्धि होती है। या आप एक ऐसे विषय पर भी लिख सकते है जो अधिक लोगो को अपनी और आकर्षित करें।

इसके बाद आपको अपनी ई-बुक को डिजिटल पब्लिश करना होगा जो की एक ई-बुक का सही स्थान है अपनी ई-बुक को डिजिटल पब्लिश किए बिना आप उससे पैसा नही कमा सकते। कुछ ऐसे अच्छे डिजिटल पब्लिशर्स को जान लेते है जैसे Amazon Kindle Direct Publishing, Google Play Book, Pothi.com, और भी बहुत से प्लेटफार्म है जहाँ आप अपनी ई-बुक बेच सकते है साथ ही आप अपनी वेबसाइट पर भी ई-बुक बेच सकते है और 100% मुनाफ़ा पा सकते है। 

ई-बुक लिखने के लिए सही विषय कैसे चुनें? (How to choose the best topic for your e-book?)


ई-बुक लिखने में सबसे महत्वपूर्ण यही होता है की किस विषय पर लिखा जाए, और कैसे एक विषय का चुनाव किया जाए। और अगर आपने अपने मुताबिक विषय पर कुछ लिख दिया और वह लोगो की पसंद या दिलचस्पी से नही जुड़ा, तो आपकी ई-बुक और लिखना किस काम का। तो चलिए जानते है की कैसे सही विषय को चुने। 

सबसे पहले अपनी रूचि पर काम करे, क्योंकि अपने रूचिकर विषय पर लिखना आसान होता है और उस पर आप दिलचस्पी के साथ अधिक और बेहतर लिख सकते है। आपका जिस विषय में अनुभव है ज्ञान है या आप जिस पर अच्छा लिख सकते है उस विषय को चुने। हो सकता है आप डिजिटल मार्केटिंग पर अच्छा लिख सकते हो या हो सकता है आप फिटनेस पर लिख सकते है आपका रुचि विषय कुछ भी हो सकता है। 

इसके अलावा आप ट्रेडिंग और डिमांड वाले विषय पर भी लिख सकते है आप रिसर्च कर सकते है की कौनसे विषय से सम्बंधित ई-बुक ज्यादा बिक रही है। और आप उस पर लाख सकते है। इसके साथ आप समस्या का समाधान करने वाली ई-बुक लिख सकते है या उससे सम्बंधित विषय खोज सकते है। और विषय के साथ ई-बुक लिखते समय यह भी ध्यान दे की आप अपनी ई-बुक के उदेश्य पर बने रहे। तो कुल मिलकर आप अपनी इबुक लिखने के लिए विषय को आसानी से और थोड़ी सी रिसर्च के साथ खोज सकते हैं

ई-बुक लिखने का सही तरीका (Best way to write an e-book) 

देखिए ई-बुक अपनी ज्ञान को लोगों तक पहुंचाने का साथ में पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया है लेकिन सही तरीका ना मालूम होने के कारण बहुत से लोगों के द्वारा ई-बुक नहीं लिखी जाती है। तो ऐसे में हमें ई-बुक लिखने का सही तरीका मालूम होना अति आवश्यक हो जाता है। और होना भी चाहिए क्योंकि जब सही तरीके के साथ आप लिखते हो तो वह अधिक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

तो इबुक लिखते समय सबसे पहले काम यह है कि आप एक अच्छा विषय चुने जिसकी हमने ऊपर बात भी की है एक अच्छा विषय लोगों को आपकी इबुक के प्रति आकर्षित करता है। ईबुक लिखते समय अपनी टारगेट ऑडियंस को बिल्कुल नजरअंदाज ना करें यह देखें कि आपकी इबुक की टारगेट ऑडियंस क्या है वह विद्यार्थी के लिए है या किसी वर्किंग प्रोफेशनल के लिए।

अब हम इबुक के स्ट्रक्चर के बारे में थोड़ा सा जान लेते हैं कि आखिर कैसा आपकी इबुक का स्ट्रक्चर होना चाहिए आखिर क्या शब्द सीमा होनी चाहिए और किस तरह से लिखना चाहिए इसके बारे में थोड़ा सा जान लेते हैं।

फ़ार्मेट और स्ट्रक्चर 

  • शीर्षक (Tittle) : आपकी ई-बुक का शीर्षक लोगो को आकर्षित करे ऐसा होना चाहिए। क्योंकि आपका शीर्षक आपकी ई-बुक की बैक बाॅन है। 
  • अध्याय (Chapter) : अपनी इबुक में चैप्टर जोड़े
  • शब्द सीमा (Word count) : एक अच्छी ई-बुक के लिए कम से कम 5,000 से 15,000 शब्द होने चाहिए। 
  • फ़ार्मेट (Fromat) : ई-बुक को PDF, EPUB या MOBI जैसे डिजिटल फारमेट में तैयार करे। 
अपनी बुक को सरल और स्पष्ट भाषा में लिखें उदाहरण के साथ-साथ पर्सनल एक्सपीरियंस भी जोड़ें जो पाठक को आपकी लेखनी के प्रति आकर्षित करेगी।

ई-बुक को प्रमोट कैसे करे? (How to promote your e-book?)

अगर आपने अपनी एक इबुक तैयार कर ली है और अब आप सोच रहे हैं कि मैं अपनी इबुक को प्रमोट कैसे करूं जो कि कहीं ना कहीं फिर एक अहम बिंदु हो जाता है कि कैसे आपकी बुक लोगों तक पहुंचेगी या लोगों को उसके बारे में जानकारी मिलेगी की एक ऐसी ऐसी बुक किसी के द्वारा लिखी गई है तो इसके लिए ए-बुक को प्रमोट करना बहुत जरूरी हो जाता है और वह भी एक ऐसी स्थिति में जब आपकी कोई और बुक अब तक पब्लिश नहीं हुई है।

आप सोशल मीडिया मार्केटिंग के फेसबुक इंस्टाग्राम और यूट्यूब के माध्यम से अपनी इबुक को प्रमोट कर सकते हैं साथ ही आप ब्लॉकिंग और ईमेल मार्केटिंग की भी सहायता ले सकते हैं जो आपकी इबुक को विभिन्न लोगों तक पहुंचाएंगे। इसके अलावा आप एड के माध्यम से भी अपनी ई बुक को प्रमोट कर सकते हैं। 

ई-बुक से कितनी कमाई हो सकती है? (How much you earn from e-book? )

एक इबुक के जरिए आप कितने रुपए तक कमा सकते हैं? तो एक इबुक की कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी इबुक किस विषय पर थी और आपने उसे कहां पब्लिश किया। आपकी ई बुक की कैसी क्वालिटी थी और किस तरह आपने इसकी मार्केटिंग की। 

ईबुक से कमाई इस बात पर भी नेटवर्क करती है कि आपकी कितनी प्रतिया बिकी है। और आपकी इबुक की कीमत क्या थी आमतौर पर 1500 से 5000 शब्दो वाली इबुक की भारतीय बाजार में वैल्यू 49 रुपए से ₹200 के मध्य होती है। तो आपके इबुक की कीमत भी आपके इबुक की लंबाई कि आखिर आपने कितने शब्दों में अपनी इबुक को लिखा है पर निर्भर करती है। 

और अगर आपकी इबुक बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गई है तो अनुमानतः 1 लाख से 5 लाख तक प्रति माह कमा सकते हैं। तो कुल मिलाकर यह आपकी ए बुक की क्वालिटी उसकी कीमत और मार्केटिंग पर निर्भर करता है कि आप अपनी ई बुक से कितनी कमाई कर सकते हैं।

कौनसी ई-बुक सबसे ज्यादा बिकती है

  • Self help & motivation 
  • Finance & investment 
  • Online bussines & freelancer
  • Health & fitness 
  • Career & study tips
  • Personal stories
  • Personal experience 

यह भी पढे 





Jdee

Hello Visitors I'm jdee I'm a passionate writer at JanKarile.com, dedicated to delivering engaging, insightful, and inspiring content. From technology tips, entertainment, deep knowledge, to the latest trends, I aim to spark meaningful connections and offer practical wisdom. Join me on this journey of discovery, learning, and creativity. Let’s explore together!

Post a Comment

Previous Post Next Post