Championship Trophy 2025 : 50 ओवर के मैचो की बहस के बीच, शुरू हुऐ मैच।

चैम्पियन ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है, जिसमे 8 टीमें उतर रही है। और प्रत्येक टीम इस ट्रॉफी को जीतने की चाह के साथ मैदान पर होंगी। हर टीम अपना बेहतर देने को तैयार है। सभी मैच पाकिस्तान मे होंगे जिसे 1998 के बाद मेजबानी करने का मौका मिला है। लेकिन भारत के सभी मैच पाकिस्तान मे नही बल्कि दुबई मे खेले जाऐगे। दरअसल 8 साल बाद इस टूर्नामेंट को शुरू करना दिलचस्प है। लोगो मे जहां अब T-20 किक्रेट को लेकर उत्साह है, वहाँ ODI और Test जैसे किक्रेट मैचों को लोंगो में अपनी रूची दिखाने के लिए संघर्ष करना पड़ता रहा है। 


जिसमे पहला मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान खेला गया। जिसे न्यूजीलैंड ने 60 रनों से जीत लिया। पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर पाकिस्तान को 321 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमे न्यूजीलैंड के ऑपनर विल यंग ने 113 गेंदो पर 107 रनों की दमदार पारी खेली, बाकी खिलाडी कुछ बेहतर नही कर पाये लेकिन पाँच नंबर पर आए, टाॅम लैथम ने भी यंग की तरह ही 104 गेंदो पर 118 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके चलते पाकिस्तान को 321 रनों का लक्ष्य मिला। इस मैच में पाकिस्तान के बाॅलर की बात करे तो, शाह और रूअफ ने दो-दो विकेट हासिल किए। लेकिन न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान केवल 260 ही रन बना पाई। न्युजीलैंड के खिलाडी सेटर और रूरक ने 3-3 विकेट लिए, वही हेनरी ने 2 विकेट लिए। 


भारत बनाम बांग्लादेश आज है मुकाबला 

वही दुसरी ओर भारत का पहला मुकाबला आज दुबई में बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा, यह भारत और बांग्लादेश, दोनो का पहला मुकाबला होगा। मैच दोपहर 2:30 पर शुरू होगा, भारत प्लेयिंग 11 में किन खिलाड़ियों को रखता है इसे जानना भी दिलचस्प होगा। अगर भारत और बांग्लादेश के बीच हुए पिछले 5 मैचो की बात करे तो इसमें 3 बांग्लादेश ने जीते है वही 2 भारत ने। लेकिन यह काफी पुराना रिकार्ड है, अभी पारिस्थितियाँ बदल चुकी है।


कोहली और रोहित का आखिरी मैच?

Photo source; BCCI

लेकिन सभी टीम खिलाड़ियों के परे कुछ महत्वपूर्ण या अहम खिलाड़ी चाहेंगे कि व्यक्तिगत रूप से उनके लिए यह टूर्नामेंट  एक यादगार टूर्नामेंट हो। इस सूची में भारत के बेहतरीन बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा शीर्ष पर है। इन दोनो ही खिलाड़ीयो ने देश के लिए अपनी कुशलता और क्षमता का आभास करवाया है। वर्तमान में लोग इनकी आभा से अन्जाने हो लेकिन यह खिलाडी दशकों से बेहतरीन खेल खेलते आए है। उनकी उपलब्धियां और आभा की बराबरी शायद ही कोई कर पाए लेकिन इसी के साथ सवाल यह भी उठना है की क्या कोहली और रोहित का यह आखिरी टूर्नामेंट होगा तो जी हां क्योंकि यह खिलाड़ी इस लंबी दौड़ में अब आखिरी पड़ाव में पहुंच चुके हैं तो उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी टूर्नामेंट होगा। हां उनकी कमी से भारतीय टीम को संघर्ष करना होगा लेकिन भारतीय टीम में अन्य खिलाड़ी भी उनके जैसी क्षमता रखते हैं तो इस तरह इस टूर्नामेंट में कोहली और रोहित चाहेंगे कि उनके लिए यह टूर्नामेंट यादगार हो वह अच्छा प्रदर्शन करें।


भारत की स्थिति 

भारत एकदिवसीय क्रिकेट का ऐसा टूर्नामेंट खेल रहा है। जिसकी जीत ऐसी आक्रामक लाइन- अप के साथ साथ आसान हो जाती है। भारत के पास एक बेहतरीन आक्रामक लाइन-अप है। जिनमें प्रतिभा भी है और एक विश्व स्तरीय मैच खेलने की सामर्थ्या भी। लेकिन इस सब के विपरीत टीम को 2023 के वर्ड कप की तरह नही करना है जिसमें एक औसत बल्लेबाजी के साथ आस्ट्रेलिया से मार गया था। खिलाड़ीयो को चाहिए की बिना किसी दबाव के और एक अच्छी रणनीति के साथ मैदान पर उतरे। अपने आत्मविश्वास में कमी ना आने दे। कुल मिलाकर भारत को इंग्लैंड के सामने किए गए प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा। 

Jdee

Hello Visitors I'm jdee I'm a passionate writer at JanKarile.com, dedicated to delivering engaging, insightful, and inspiring content. From technology tips, entertainment, deep knowledge, to the latest trends, I aim to spark meaningful connections and offer practical wisdom. Join me on this journey of discovery, learning, and creativity. Let’s explore together!

Post a Comment

Previous Post Next Post