चैम्पियन ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है, जिसमे 8 टीमें उतर रही है। और प्रत्येक टीम इस ट्रॉफी को जीतने की चाह के साथ मैदान पर होंगी। हर टीम अपना बेहतर देने को तैयार है। सभी मैच पाकिस्तान मे होंगे जिसे 1998 के बाद मेजबानी करने का मौका मिला है। लेकिन भारत के सभी मैच पाकिस्तान मे नही बल्कि दुबई मे खेले जाऐगे। दरअसल 8 साल बाद इस टूर्नामेंट को शुरू करना दिलचस्प है। लोगो मे जहां अब T-20 किक्रेट को लेकर उत्साह है, वहाँ ODI और Test जैसे किक्रेट मैचों को लोंगो में अपनी रूची दिखाने के लिए संघर्ष करना पड़ता रहा है।
जिसमे पहला मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान खेला गया। जिसे न्यूजीलैंड ने 60 रनों से जीत लिया। पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर पाकिस्तान को 321 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमे न्यूजीलैंड के ऑपनर विल यंग ने 113 गेंदो पर 107 रनों की दमदार पारी खेली, बाकी खिलाडी कुछ बेहतर नही कर पाये लेकिन पाँच नंबर पर आए, टाॅम लैथम ने भी यंग की तरह ही 104 गेंदो पर 118 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके चलते पाकिस्तान को 321 रनों का लक्ष्य मिला। इस मैच में पाकिस्तान के बाॅलर की बात करे तो, शाह और रूअफ ने दो-दो विकेट हासिल किए। लेकिन न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान केवल 260 ही रन बना पाई। न्युजीलैंड के खिलाडी सेटर और रूरक ने 3-3 विकेट लिए, वही हेनरी ने 2 विकेट लिए।
भारत बनाम बांग्लादेश आज है मुकाबला
वही दुसरी ओर भारत का पहला मुकाबला आज दुबई में बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा, यह भारत और बांग्लादेश, दोनो का पहला मुकाबला होगा। मैच दोपहर 2:30 पर शुरू होगा, भारत प्लेयिंग 11 में किन खिलाड़ियों को रखता है इसे जानना भी दिलचस्प होगा। अगर भारत और बांग्लादेश के बीच हुए पिछले 5 मैचो की बात करे तो इसमें 3 बांग्लादेश ने जीते है वही 2 भारत ने। लेकिन यह काफी पुराना रिकार्ड है, अभी पारिस्थितियाँ बदल चुकी है।
कोहली और रोहित का आखिरी मैच?
![]() |
Photo source; BCCI |
भारत की स्थिति
भारत एकदिवसीय क्रिकेट का ऐसा टूर्नामेंट खेल रहा है। जिसकी जीत ऐसी आक्रामक लाइन- अप के साथ साथ आसान हो जाती है। भारत के पास एक बेहतरीन आक्रामक लाइन-अप है। जिनमें प्रतिभा भी है और एक विश्व स्तरीय मैच खेलने की सामर्थ्या भी। लेकिन इस सब के विपरीत टीम को 2023 के वर्ड कप की तरह नही करना है जिसमें एक औसत बल्लेबाजी के साथ आस्ट्रेलिया से मार गया था। खिलाड़ीयो को चाहिए की बिना किसी दबाव के और एक अच्छी रणनीति के साथ मैदान पर उतरे। अपने आत्मविश्वास में कमी ना आने दे। कुल मिलाकर भारत को इंग्लैंड के सामने किए गए प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा।