भारत के खिलाफ चैम्पियन ट्रॉफी का यह मुकाबला पाकिस्तान जीतना चाहता था, लेकिन खचाकच भरे स्टेडियम में, जिसमें आधे से ज्यादा नीली जर्सी दिखाई दे रही थी। पाकिस्तान के इस सपने को विराट कोहली ने चूर चूर कर दिया। और यह दिखा दिया की वह महानतम खिलाड़ीयो में से एक है। उनके क्लासिक हिट्स ने और शतक वाली शानदार पारी ने भारत को टेबल के शीर्ष पर लाकर खड़ा कर दिया है।
विराट कोहली ने नाबाद 100*(111) रनों की शानदार पारी खेली और चैम्पियन ट्रॉफी ग्रूप A, दुबई में खेला गया पाकिस्तान बनाम भारत में शानदार जीत हासिल की। 36 वर्षीय खिलाड़ी को खेलता देख लग रहा था की एक महानतम खिलाड़ी मैदान पर अपने शानदार हिट्स के साथ कैसे मैच को आगे बढ़ रहा था।
242 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान ने भारत को दिया, जिसका पीछा करते भारत के कप्तान रोहित शर्मा और गिल शुरुआत में अपना विकेट दे बठे। हालांकि रोहित ने कुछ बेहतरीन शाॅट खेले। साथ ही शुभमन गिल ने एक बार फिर यह बता दिया की वह क्यो ICC की सूची में क्यो नंबर एक पर है। उन्होंने शानदार पारी खेली। चोको की एक जडी सी लगा दी थी। इनके बाद मैदान पर आए विराट कोहली म, जिसके बाद कोहली ने हरीश रूएफ के दो शानदार साइन शाॅट लगाए।
हाल फिलहाल में, विराट कोहली स्पीनर्स बोलर के आगे संघर्ष करते नजर आए है। लेकिन कल के मैच में पाकिस्तान के स्पीनर्स बोलर को अच्छे से खेला। स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे और एक अच्छा खेल खेला। उन्होंने रऊफ की गेंद को फाइन लेग पर भेजा और नसीम शाह को कवर्स पर पार कर अपना अर्धशतक पूरा किया। श्रेयस अय्यर (56) के रूप में कोहली का सहयोगी किया और स्पिन को अच्छे से खेलने वाला खिलाड़ी मिला, जिसने पार्ट-टाइमरों की धज्जियां उड़ा दीं।
पाकिस्तान को अगर खेल में बने रहना था, तो यह केवल भारत के शुरुआती विकेटों को लेकर ही संभव था। लेकिन पाकिस्तान की इस रणनीत पर गिल ने पानी फैर दिया। गिल ने बेहतरीन खेल खेला। और यह जता दिया की आखिर क्यों वह ICC की रैंकिंग मे शीर्ष पर है।