AI बनाम इंसान: क्या भविष्य में इंसान के काम की कीमत बढ़ेगी या घटेगी?


AI ( आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स) वर्तमान में हर एक की जुबान पर है। AI तकनिकी पर हर देश तेजी के साथ काम कर रहा है। हर क्षेत्र में AI तकनिक विकसित की जा रही है, और ना केवल इसके विकास को लेकर बल्कि इसके उपयोग को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है। लेकिन ऐसी स्थिति में एक मुख्य तथ्य, जिसे हमें AI के उपयोग और उसके विकास के समय ध्यान रखना होगा वह है मानव द्वारा किए गए काम की कीमत का बढ़ना। आज के इस लेख का उद्देश्य यही है और इस लेख के माध्यम से हम आपको यही समझाना चाहते है की कैसे AI के साथ तेजी से बदलती दुनिया में, भविष्य में इन्सान द्वारा किए काम की कीमत क्या होने वाली है? कैसे भविष्य में जहां AI हर क्षेत्र में काम करेगा, तो भी मानव द्वारा किए काम की महत्वता में एक प्रतिशत की कमी नही आएगी। यह आम है की अभी के लिए कुछ भविष्यदर्शता, AI को लेकर कहते है की इससे मानव को खतरा है या यह बहुत खतरनाक तकनिकी विकास है। लेकिन  यकीन मानिये ऐसा है भी तो भविष्य में जब AI हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहा होगा। तब एक मानव के काम की कीमत कई गुना अधिक होगी। AI से भी खतरनाक तकनिकी विकास मानव ने किए है, क्या अभी तक मानव जाति द्वितीयक हुई है, नही। तो समझते है कैसे AI, मानव द्वारा किए काम की असली कीमत बताऐगा?


AI क्या है? जानें आसान भाषा में।

AI से जुड़े ढेरों सवाल आम जनता की जहन में है, जिनमें  सबसे अहम AI क्या है? अधिक समझने योग्य जान पड़ता है। AI को एक तरह की कृत्रिम बुद्धि कहा जा सकता है या एक आधुनिक कंप्यूटर की एक आधुनिक शाखा इस तकनीक में कंप्यूटर को इंसानों की तरह सोचने और काम करने को लेकर तैयार किया जाता है जो सामान्य कंप्यूटर की क्षमता से काफी भिन्न है और जब एक कंप्यूटर सोचने की क्षमता विकसित करता है तो उसमें इंसान के स्वभाव का एक गुण डाला जाता है। क्योंकि यह थोड़ा विचित्र लगे, कि आखिर कैसे एक मशीन सोच सकती है लेकिन AI कुछ इस तरह की ही तकनीक है। ऐसा नहीं है कि AI इन हाल फिलहाल के कुछ सालों से ही बाजार में आया है लेकिन हां ऐसा कहा जा सकता है किसका प्रचलन या इसकी लोकप्रियता में वृद्धि इन्हीं सालों में हुई है। वहीं इसका इतिहास काफी गहरा है जिसमें 1956 में जॉन मैकार्टी ने AI को लेकर एक रिसर्च की थी तो एआई नई तकनीक नहीं है हां इसका आधुनिक तरीके से विकास इसे नया ढांचा जरूर देता है तो भी यह काफी पुराना है।


AI बनाम इन्सान, भविष्य क्या है ? 

AI आने वाले समय मे आज के मुकाबले अधिक मजबूत होगा, इससे होने वाले लाभों और नुकसानो को एक तरफ रखा जाए। तब भी एक्सपर्ट का कहना की AI भविष्य में करोडों लोगों की नौकरिया खा जाएगा सही है। लेकिन यहाँ मेरा मत यह कहता है, की इससे इन्सान द्वारा किए जाने वाले काम की कीमत में कमी नही बल्कि बढ़ोतरी होगी। क्योंकि AI भविष्य में हो सकता है इन्सानो की तरह सोचने की अधिकतम क्षमता हासिल कर ले, तो भी वह इन्सान की बराबरी नही कर सकता। यह निश्चित है, कि वह इन्सान की तुलना में किसी कार्य को जल्दी करता हो। लेकिन पूरी तरह इन्सान की तरह उस कार्य को करने में AI कभी महारत हासिल नही कर सकता। क्योंकि इन्सान केवल सोचने की क्षमता से इन्सान नही है, ऐसे अनेकों और भी गुण उसके स्वभाव के साथ मिलकर उसे एक मानव निर्मित मशीन से अलग एक प्राकृतिक स्वरूप देते है। 


तो आखिर कैसे AI इन्सान द्वारा किए जाने वाले कार्य को टक्कर दे सकता है, यह सम्भव है की कल अधिकांश इन्सानी काम AI करे, लेकिन क्या वह इन्सान जैसी कुशलता, व्यवस्थितताः या उसमें इन्सान के विचार डाल पाऐगा। यह कतई सम्भव नहीं है। मैने एक एक्सपर्ट का इन्टरव्यू देखा और यही नही इसके अलावा मैने मौजूदा AI टूल का इस्तेमाल भी किया। जहाँ से मैने जाना की, AI बिना कमांड के काम नही कर सकता। यह ठीक वैसा ही है, जैसे बिना स्वीच ऑन किए किसी बल्ब को नही जलाया जा सकता। और केवल कमांड ही काफी नही है इसके लिए सटीक कमांड चाहिए। 


AI दिखाऐगा इन्सान के काम की असली कीमत ?

यह केवल हवा में बात नही है, जिस तरह से नई तकनिकी पर इन्सान तेजी से काम कर रहा है। इनमें AI ही है, जो आने वाले समय में इन्सान द्वारा किए काम की कीमत बताएगा। कि एक मशीन द्वारा किए गये काम और एक मानव द्वारा किए गए काम में कितना अंतर है। उस स्थिति पर पहुँच कर ही इन्सान के काम की कदर होगी। आज मानव अपने आप को आराम में डालने के लिए जिस तेजी के साथ काम कर रहा है, वह तेजी उसके अन्दर छुपी असीम क्षमता का 0.1% भी नही है। और वह जिस कुशलता और तेजी से किसी काम को करवाना चाहता है। उतना ही तेजी से इन्सान के काम की कीमत बढ़गी। हाँ सम्भवतः भविष्य में AI से सम्बंधित बहुत से बदलाव होंगे, तो भी जहाँ तक मेरा विचार है, की इन्सान के काम की कीमत बढ़गी। 

निष्कर्ष 

आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कैसे AI द्वारा किए काम और मानव द्वारा किए काम में अन्तर है। और भविष्य में भी एक बडा अंतर देखने को मिलेगा। भविष्य पूरा AI का होने वाला है। लेकिन इससे मानव को खतरा हो या उसके द्वारा किए जाने वाले काम को यह सम्भवतः मुश्किल है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!