12 लाख पर 0% टैक्स क्या है सच? जाने बजट 2025 मे कैसा है नया नियम

इस बार के बजट आने के बाद आपको बहुत बड़ी-बड़ी हेडलाइंस न्यूज़ पेपर और टीवी में देखने को मिली होगी। और उन्ही में से एक है, की 12 लाख तक की आय पर 0% टैक्स। जो हर न्यूजपेपर और टीवी में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर कोई 1 लाख भी महीने का कमाए तो उसे अब कोई टैक्स नहीं देना होगा ऐसा एक तर्क तो आपने किसी ने किसी न्यूज़ पेपर या टीवी में जरूर देखा होगा।

तो आज की इस लेख में हम जानेंगे कि क्या इस बार के बजट के बाद मिडिल क्लास से टैक्स का बोझ काम हुआ या नहीं? लेकिन रुकीऐ आप में से बहुत से लोग यह सोच रहे होंगे कि हमें यह बजट नहीं समझ में आता, की बजट कैसे काम करता है? बजट में क्या बताया गया है? हमें इस बारे में कुछ समझ नहीं आता हम समझ ही नहीं पाते कि बजट कहना क्या चाहता है। तो आपको बता दे बजट का नाम सुनकर लोगों को लगता है कि इसमें बहुत बड़े-बड़े नंबर होंगे बहुत बड़ी-बड़ी बातें होंगी जो हमारी समझ से तो बाहर है। तो यकीन मानिए यह उतना कठिन नहीं है जितना आप लोगों ने इसे बनाया है बजट तो एक कहानी है

तो आप बेफिक्र कर रही आज के इस ब्लॉग में जो जानकारी आपको मिलेगी उससे आप बजट को बहुत अच्छे तरीके से समझ सकते हैं जो एक 8 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक को आसानी से समझ आ जाएगा।

बजट 2025-26 में क्या खास 


इस साल के बजट में छह क्षेत्रों पर ध्यान खींचा गया जिनमें से एग्रीकल्चर, टैक्स, पावर , अर्बन डेवलपमेंखनन और रेगुलेशन। यहां सबसे जो रुचिकर विषय लोगों के लिए था यानि टैक्स के बारे में जानकारी उसे सबसे आखिर के लिए छोड़ दिया गया था लेकिन हम लोग उसी से शुरुआत करते हैं क्योंकि अधिकतर न्यूज़ पेपर या टीवी पर भी वही चीज ज्यादा दिखाई जा रही है और बहुत से लोग उसे आसान और सरल भाषा में समझना चाहते हैं। आप सभी नहीं नई टैक्स स्लैब तो जरूर देखी होगी अगर नहीं तो वह नीचे दी गई है


Highlighted Table
Tax Slab Tax Rate
0 to Rs.4 lakh NIL
Rs.4 lakh to Rs.8 lakh 5%
Rs.8 lakh to Rs. 12 lakh 10%
Rs.12 lakh to 16 lakh 15%
Rs.16 lakh to 20 lakh 20%
Rs.20 lakh to 24 lakh 25%
Rs.24 lakh and above 30%

लेकिन यह क्या हमने तो यह सुना है कि 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं है तो फिर यह टैक्स स्लैब कैसा जी हां ऐसे सवाल आपके जहां में आ रहे होंगे जो की जायज भी हैं लेकिन आप बेफिक्र रहिए इन सब सवालों के जवाब आज आप यहां जानेंगे, देखिये 12 लाख तक की आय होने पर आपका टैक्स नही लगेगा यह बिल्कुल सही है। लेेकिन अगर आपकी आय 12 लाख से ज्यादा है तो आपको टैक्स पूरा देना होगा 

तो चलिए पूरा समझते है टैक्स के नए फण्डे को, की आखिरी कैसे टैक्स सैलेब काम करती है और कैसे 12 लाख तक टैक्स फ्री है। 

12 लाख पर 0% टैक्स क्या है सच? 

यह सच है की 12 लाख तक की आय होने पर अब आपको कोई टैक्स नही देना है। लेकिन बहुत से लोगो का इसे समझने मे दिक्कत हो रही है, तो चलिए इसे एक साधारण उदाहरण से समझते है। 

मान लिजिए आपकी मासिक आय 1 लाख रूपये है। इसका अर्थ हुआ की आपकी सालाना आय 12 लाख रूपये है। और यह तो आप जानते ही होंगे की टैक्स आपकी सालाना आय पर लगता है तू पहले क्या था कि पहले आपको ₹800000 तक टैक्स पर छूट थी खाने का अर्थ यह समझिए कि ₹800000 तक अगर आपकी सालाना आए हैं तो उसे पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा और अब इस सीमा को बढ़ाकर 12 लख रुपए कर दिया गया है मतलब अब आपको ₹1200000 तक की अपनी आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा अब जैसा कि हमने माना है आपकी मासी का एक लाख रूपए है सालाना आपका 12 लाख रुपए हुआ तो इस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा जी हां इस पर आपका कोई टैक्स नहीं लगेगा।

इसके विपरीत हम एक और उदाहरण लेते हैं जिसमें हम मानते हैं कि आपकी आय 1.20 लाख रूपये है। तो इस स्थिति में आपकी सालाना आय 14 लाख 40 हजार होगी। तो अब इस स्थिति में आपकी आय 12 लाख से ज्यादा हो गई है तो अभी यहां जो आपका टैक्स लगेगा वह टैक्स स्लैब के हिसाब से लगेगा जो कि ऊपर सारणी में दे दी गई है जिसमें आपका जीरो से चार लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। यानी 4 लाख पर आपका कोई टैक्स नहीं लगा। अब आगे के 4 से 8 लाख पर 5% टैक्स लगेगा, यह हुआ 20 हजार। इसके बाद 8 से 12 लाख पर टैक्स लगेगा 10%, तो यह आपका होगा 40 हजार। अब बाकी के बचे 2 लाख 40 हजार रूपये आपके 15% टैक्स वाले सैलेब में आ जाऐगे तो यह हुए 36 हजार रूपये।तो यहाँ कुल मिलाकर आपको 96 हजार टैक्स भरना होगा। 

लेकिन यह तभी लागू होगा जब आपकी आय 12 लाख से अधिक है। क्योकि 12 लाख तक की आय पर अब शुन्य टैक्स है। तो उम्मीद है आपने इस नए तरीके को आसानी से समझा होगा 

निष्कर्ष 

इस बार का बजट मिडिल क्लास के लिए लाॅटरी जैसा है। जिसमें 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा जिसे लेकर हमने इसके बारे में ऊपर संक्षिप्त में जाना क्योंकि यह विषय न्यूजपेपर और टीवी चैनलों पर बहुत ही जोरों शोरों से छाया हुआ है आम आदमी इसे सरल और आसान भाषा में जानना चाहता था इसी के लिए हमने इस संक्षिप्त में और सटीक तरीके से आपको समझाया है उम्मीद करते हैं आपको यह अच्छे से समझ में आया होगा अगर आपको हमारा यह है ब्लॉग जिसमें हमने टैक्स स्लैब को समझाया है अच्छा लगा है तो आप कमेंट करें

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!