Youth Day 2025: नई पीढ़ी की शक्ति और बदलाव का प्रतीक"

National Youth Day: 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती को देश राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth day) के रूप मे मनाता है। यह दिन स्वामी विवेकानंद के महान विचारों और उनके योगदान और युवाओं को समर्पित है। स्वामी विवेकानंद को भारत के महान आध्यात्मिक गुरु और विचारक के रूप मे जाना जाता है और उनके युवाओं को प्रेरित करने, की युवा एक बेहतर राष्ट्र निर्माण मे किस तरह अपना योगदान दे सकता है जैसे युवाओं मे साहस भर देने वाले विचार युवाओ को सही दिशा देते है।


स्वामी विवेकानंद के विचारों और योगदान को समर्पित "युवा दिवस" युवा पीढ़ी जो आज गलत राह पर निकल चुकी है में बदलाव लाने और उन्हे प्रेरित करने के लिए काम करता है जिस युवाओं की अपार शक्ति की बात स्वामीजी किया करते थे सही दिशा नही मिलने के कारण खत्म हो गई लगता है। स्वामी विवेकानंद कहते थे अगर युवाओं की अपार शक्ति को सही दिशा में लगाया जाए तो देश का स्वर्णिम विकास निश्चित है।


युवा दिवस का महत्व 

युवा दिवस का महत्व देश के नजरिए से और उस युवा के नजरिए से जो अपने आप में बदलाव चाहता है, बहुत गहरा है। स्वामी विवेकानंद के विचारों को अगर आज की युवाओं तक पहुंचाया जाए तो यह उनके व्यक्तित्व में और विचारों में बदलाव निश्चित ही होगा और इस दिन का उद्देश्य भी यही है कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं तक पहुंचाया जाए ताकि अभी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके।


युवा दिवस के मौके पर देश की विभिन्न स्कूलों कॉलेजों और संस्थानों मे कार्यक्रम किए जाते हैं। ताकि स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं में उतार जा सके इसे लेकर आज ही के दिन कई शहरों में रेलिया निकल जाती है जो हर उसे युवा को जो अपना लक्ष्य भूल चुका है को अपने लक्ष्य से अवगत करवा सके यह दिन युवा पीढ़ी को स्वामी जी के विचारों के जरिए सशक्त और जागरूक बनाने का प्रयास भी करता है

युवा दिवस का महत्व है कितना मायने रखता है यह अंदाजा हमारे देश की युवा जनसंख्या को देखकर लगाया जा सकता है क्योंकि हमारे देश में सबसे ज्यादा युवा है लेकिन अपने व्यक्तित्व और अपने विचारों को निखारने में कुछ ही काम कर पाते हैं तो आज का दिन उन सभी के लिए है जो स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में उतार कर बदलाव चाहते हैं।

क्यों ना बाकी सब छोड़कर विवेकानंद के विचारों पर अध्ययन किया जाए उन्हें गहनता से समझा जाए और उनकी युवाओं की अपार शक्ति जो देश के स्वर्णिम विकास के लिए आवश्यक है जैसे गहरे विचार को समझा जाए 12 जनवरी पूरी तरह से युवाओं को समर्पित है कि वह स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलते रहे और हर मुसीबत का डटकर सामना करें

युवा दिवस का इतिहास 

स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में देश 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाता है इस दिवस की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 1984 में की गई थी और इसके चैन का उद्देश्य भी बिल्कुल सही है कि देश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद जैसी सोच मिले उनके विचार और शिक्षाओं का अध्ययन कर कर देश का युवा देश के प्रकृति में योगदान दे सके। इसी उद्देश्य को लेकर प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है

स्वामी विवेकानंद के विचार

स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों और अपने व्यक्तित्व के दम पर न केवल भारत देश बल्कि विदेशों में भी अपना लोहा बनवाया। मेरे अमेरिकी भाइयों और बहनों से शुरुआत होने वाला भाषण तो आपको याद ही होगा जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था। 

ऐसे ही 5 जीवन बदल देने वाले उनके विचार निम्न है
  • उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता

  • एक समय में एक ही कम करो लेकिन उसे काम में अपनी आत्मा पूरी लगा दो बाकी सब कुछ भूल जाओ

  • पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है फिर विरोध होता है और अंत में उसे स्वीकार कर लिया जाता है

  • एक अच्छे चरित्र का निर्माण हज़ारों बार ठोकर खाने के बाद ही होता है

  • चिंतन करो , चिंता नहीं


स्वामी विवेकानंद का युवाओं को संदेश 

स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को अपार शक्तिवान बताया। उनका युवाओं को कहना था कि एक विचार बना लीजिए इस विचार को अपनी जिंदगी में इस तरह गोल दीजिए कि आप इसी के बारे में सोचें इसी के बारे में विचार करें और इसी के सपने देखे और यहां तक की इसी विचार पर जिए आपके मस्तिष्क में यह विचार फलने फूलने लगेगा यही सफलता का एकमात्र रास्ता है

यह वक्त समय गँवाने का नहीं, अपितु उसके सदुपयोग का है अगर आज नहीं तो फिर कभी नहीं क्योंकि आज ही कल को बनाने की ताकत रखता है अतीत बीत चुका है उससे सीखे और अपने आज पर काम करें अपने कल को सुरक्षित करें।


और पढ़े 




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!