लम्बी कतारें और इन लम्बी कतारो मे खडे पच्चीस तीस लोग, ऐसे मे टिकट मिलना मुश्किल सा हो जाता है और वहीं ट्रेन आने मे कुछ ही मिनट बचे हो। तो ऐसे मे क्या किया जा सकता है आज के इस लेख मे आप इसी के बारे मे जानेंगे कि कैसे आप अपने स्माटफोन से, बिना भीड़ मे लगे घर बैठे अपना अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकते है
ऐसा अधिकांशतः त्योहारों के समय होता है जब ना केवल आरक्षित बल्कि अनारक्षित टिकट के लिए भी लम्बी कतारो मे खडा होना पडता है और अगर जैसे तैसे टिकट मिली भी तो ट्रेन निकल जाती है ऐसे मे उस समय टिकट अगर आपको अपने स्माटफोन पर मिल जाए तो आराम से सीधा ट्रेन में ही बैठना होगा।
आपने आरक्षित टिकट तो जरूर बुक की होगी जिसमे आप घर बैठे अपने स्माटफोन से आराम से टिकट प्राप्त कर लेते है तो ऐसा ही आप अनारक्षित टिकट के लिए भी कर सकते है इसके लिए आपको कही जाने कि जरूरत नहीं है बस आपके पास एक स्मार्टफोन और यूपीआई होना चाहिए यह प्रक्रिया ठीक आरक्षित टिकट की तरह ही है लेकिन इसमें वह ऐप नहीं उपयोग में लिए जाते जो आरक्षित टिकट बुक करने के लिए उपयोग में लिए जाते हैं इसके लिए आपको अपने प्लेस्टोर से UTS एप्प डाउनलोड करना होगा
तो सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर पर जाकर UTS एप को डाउनलोड कर लेना है इसके बाद आपको इसमें साइन अप करना हैरजिस्टर करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर अपना नाम और एक पासवर्ड सेट करना होगा इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करने पर आपका UTS पर अकाउंट बन जाएगा
इसके बाद आपके सामने एक ऐसा इंटरप्रेस आएगा जहां आपको नॉर्मल बुकिंग का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसके नीचे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे "बुक एंड ट्रेवल पेपर लेस" दूसरा "बुक एंड ट्रेवल पेपर"। इनमें से आपको एक चुनना होगा अगर आप पेपर ले सुनते हैं तो उसमें आपको कोई फिजिकल टिकट की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन अगर आप पेपर वाला ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो उसके बाद आपको AVM मशीन से अपना टिकट प्राप्त करना होगा तो हम यहां बुक एंड ट्रेवल पेपर लेस पर क्लिक करेंगे उसके बाद जहां से हमें ट्रेन चाहिए वह स्टेशन डालेंगे और गोइंग टू में गंतव्य स्थान डालेंगे इसके बाद गेट फाॅर पर क्लिक करेंगे।
बाद बुक पर क्लिक करेंगे और अपना पेमेंट करेंगे इसके बाद यह टिकट आपकी इस ऐप पर उपलब्ध हो जाएगा याद रहे यह एक अनारक्षित टिकट है आरक्षित टिकट नहीं है इसकी सहायता से आप अनारक्षित डिब्बों में सफर कर सकते हैं। और जैसा कि हमने पेपर लेस टिकट बुक की है तो यह टीटी के द्वारा मांगने पर हमें इस ऐप में ही दिखानी है