Ssc GD Constable 2025: एप्लीकेशन स्टेटस से जुड़ी बडी खबर।

 SSC GD CONSTABLE 2025: एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक किया जाना है। जिससे जुड़े उमीदवार एडमिट कार्ड का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। और लगता है SSC उन्हें ज्यादा इंतजार नही कराएगी। क्योंकि एसएससी ने एप्लीकेशन स्टेटस जारी करने शुरू कर दिए है। और जल्दी ही एडमिट कार्ड भी जारी होंगे। उम्मीदवार अपने रजिस्टरेशन नंबर और जन्म तिथि से आयोग कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन स्टेटस आराम से चेक कर सकते है।


हाल फिलहाल में ही आयोग ने कर्नाटक और केरल क्षेत्र के उम्मीदवारो का एप्लीकेशन स्टेटस जारी किया है। जिसे उमीदवार ssckkr.kar.nic.in पर जाकर चेक कर सकता है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों के एप्लीकेशन स्टेटस जल्दी ही जारी कर दिए जाएंगे। जिसके बाद उमीदवार अपने रजिस्टरेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकेगा। 


How To download Ssc GD Constable Applications Status 

अपना एप्लीकेशन स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फोलो करना होगा। जो कि निम्न है।

स्टेप 1. आपको Ssc की आफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना है 

स्टेप 2. होमपेज पर दिखा रहे Application Status of Constable 2025 पर क्लिक करे।

स्टेप 3 अपना रजिस्टरेशन नंबर और जन्म तिथि डालें। और सबमिट करे।

स्टेप 4 चेक करे आवेदन स्वीकार किया गया है या नही।

कब आएगा SSC GD CONSTABLE एडमिट कार्ड 

दरअसल अभी के लिए आयोग एप्लीकेशन स्टेटस जारी करेगा। जिससे उमीदवारो को यह जानने में मदद मिलेगी कि आयोग ने किसका फ़ार्म स्वीकार किया है। और किसका नही, जिसके बाद जिनका स्वीकार नही हुआ है। उन आवेदनकर्ताओ को त्रुटि सुधारने का मौका दिया जाऐगा। इस प्रकिया के बाद कहीं जाकर एडमिट कार्ड जारी किए जाऐगे। अभी आयोग की तरफ से एडमिट कार्ड को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नही दी गई है। लेकिन आप निश्चित रहे एडमिट कार्ड बहुत जल्द जारी किए जाएंगे।

Ssc GD Constable 2025 एग्जाम तिथि 

जीडी कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से लेकर 22 फरवरी के बीच करवाया जाएगा। यह एक ऑब्जेक्टिव टाइप का पेपर होगा,  जिसमे 80 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही जबाव के लिए +2 अंक दिया जाएगा। जबकि गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा। पेपर क्मप्यूटर पर आधारित होगा। 

SSC GD Constable पूरी जानकारी 

Ssc Gd की भर्ती केन्द्र सरकार में गृह मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाली केन्द्रिय पुलिस बल के लिए कांस्टेबल पदो के लिए निकाली जाती है। जिसे SSC यानी स्टाॅफ सलेक्शन काउंसिल के द्वारा आयोजित करवाया जाता है। इस भर्ती के आधार पर उमीदवार BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF इत्यादि विभागों में कांस्टेबल के लिए चुना जाता है। इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 23वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अधिकतम 10 वीं पास होना चाहिए। 

SSC GD Constable Salary 

एसएससी जीडी कांस्टेबल को ₹21,700 से लेकर ₹69,000 तक की एक बेहतरीन सैलरी मिलती है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट एलाऊन्स, फील्ड और सिक्योरिटी अलाऊन्स, मेडिकल और सालाना पेड छुट्टीया। इसके साथ ही पेंशन भी मिलती है जब वह रिटायर होता है। इसके साथ ही और भी बेहतरीन सुविधाएं मिलती है। 

SSC GD CONSTABLE 2025

इस बार 39 हजार से अधिक पोस्टो के लिए फ़ार्म लगाए गए थे। जिसका नोटिफिकेशन आयोग ने 5 सितम्बर 2024 को जारी किया था। जिसके बाद 5 सितम्बर 2024 से 14 अक्टूबर 2024 तक फ़ार्म भरे गए। जिसका एग्जाम अब फरवरी मे होने वाला है। 

Jdee

Hello Visitors I'm jdee I'm a passionate writer at JanKarile.com, dedicated to delivering engaging, insightful, and inspiring content. From technology tips, entertainment, deep knowledge, to the latest trends, I aim to spark meaningful connections and offer practical wisdom. Join me on this journey of discovery, learning, and creativity. Let’s explore together!

Post a Comment

Previous Post Next Post