Samsung Galaxy S25 Ultra; 22 जनवरी 2025 को सेमसंग अपना सेमसंग गैलैक्सी S25 अल्ट्रा लांच कर सकता है। सेमसंग के इस फोन को लेकर सोशल मीडिया गरमाया हुआ है। इसके स्पेशिफिकेशन और भारत मे इसकी कीमत क्या है? जैसे सवाल हर सेमसंग लवर के दिमाग में आ रहे है। तो इस ब्लॉग में जानते है क्या खास है Samsung Galaxy s25 ultra में।
दोस्तों आपको बता दे, 22 जनवरी को सेमसंग एक गैलैक्सी अनपेक्ड नाम से इंवेट करने जा रहा है। जिसमे यह अटकले लगायी जा रही है कि Samsung Galaxy s25 ultra लांच किया जा सकता है। सेमसंग के इस फोन को लेकर बडे दिनों से यूज़र्स के बीच रोमांच बना हुआ है। सभी इसके स्पेशिफिकेशन के बारे मे जानना चाहते है। दरअसल, सेमसंग की और से इसे लेकर अभी कोई जानकारी या इसके लांच के बारे मे कुछ नही कहा है। ना ही इसकी कीमत और ना ही स्पेशिफिकेशन के बारे मे अधिकारिक तौर पर सेमसंग की तरफ से कोई जानकारी आई है।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट के हवाले से इसके स्पेशिफिकेशन और कीमत को लेकर कुल संभावनाएं जरूर आ रही है। की इसका डिजाइन कैसा होगा, इसकी कीमत भारतीय बाजार मे क्या हो सकती है, और इसके स्पेशिफिकेशन के बारे मे। तो आइए इनके बारे मे जानकारी लेते है।
Samsung Galaxy S25 Ultra में क्या खास है ?
लीक रिपोर्ट्स की माने तो, सेमसंग का S25 अल्ट्रा कमाल का फोन होने वाला है। फोन में 6.9 इंच का बड़ा डिसप्ले दिया गया है। साथ ही टाइटेनियम फ़्रेम जो घुमावदार किनारों के साथ आएगा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में आपको धमाकेदार कैमरा देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि इसमे आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 50MP का अल्ट्रा वाइट कैमरा भी मिलेगा। कुल मिलाकर कैमरों के मामले में कोई कमी नही रहने वाली है। जो कि सेमसंग अपने फोन मे रखता भी नही है।
इसके साथ ही कहा जा रहा है की इस फोन में आपको 3000 nits का ब्राइट डिसप्ले देखने को मिल सकता है। फोन में दमदार बैटरी भी मिलेगी। रिपोर्ट की माने तो फोन में 5000mAH की सुपर बैटरी मिल सकती है जो 45W के सुपरफास्ट चार्जर के साथ आएगी। जिसमें फोन तेजी से चार्ज होगा। और बडी बैटरी होने के कारण आप लंबे समय तक फोन से जुड़े रह सकते है।