परमेश्वर मेटल कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए खुल चुका है। इस कंपनी का आईपीओ 2 जनवरी 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है और यह 6 जनवरी तक खुला रहने वाला है। परमेश्वर मेटल का आईपीओ खुलते ही इसने ग्रे मार्केट में धमाल मचा दिया है, तो चलिए जानते हैं परमेश्वर मेटल आईपीओ के बारे में, और लेते हैं इसके संबंध में अधिक जानकारी।
आज 2 जनवरी 2025 से परमेश्वर मेटल कंपनी का आईपीओ दाव लगाने के लिए खुल चुका है और यह 6 जनवरी तक खुला रहने वाला है परमेश्वर मेटल कंपनी के आईपीओ का टोटल साइज 24.74 करोड़ है, जनवरी तक आप लोग इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं उसके बाद 7 जनवरी को आपको शेयर अलॉट किए जाएंगे और 9 जनवरी 2025 को यह कंपनी लिस्ट होगी। अगर आप इस कंपनी के आईपीओ में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। इसमें कंपनी आपको एक लाॅट के साथ 2000 शेयर उपलब्ध करवाएगी जो की 57 से 61 की बीड प्राइस पर आपको मिलेंगे। इसके तहत आपको कम से कम 1,14,000 रूपये का निवेश करना होगा
परमेश्वर मेटल कंपनी की संपूर्ण जानकारी
Parmeshwar metal IPO की पूरी जानकारी
परमेश्वर मेटल के आईपीओ का मूल्य बैंड ₹57 से ₹61 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है आवेदन के लिए न्यूनतम लोट साइज 2000 शेयर है कहने का अर्थ है 1 लोट मे आपको 2,000 शेयर मिलेंगे। रिटेल निवेशकों को 1,22,000₹ का न्यूनतम निवेश करना होगा वहीं HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम लोट साइज दो लोट यानी 4000 शेयर रखा गया है, जिससे कुल निवेश 2,44,000 होगा। 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्षों के बीच परमेश्वर मेटल लिमिटेड का राजस्व 13% बड़ा जबकि टैक्स के बाद में 19% की गिरावट देखी गई है
परमेश्वर मेटल आईपीओ की बोली 2 जनवरी 2025 को खुलेगी और 6 जनवरी 2025 को बंद होगी, इस IPO के लिए अलॉटमेंट 7 जनवरी 2025 को होने की संभावना है इसके बाद परमेश्वर मेटल आईपीओ बीएससी यानी शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो जाएगी और इसकी संभावित लिस्टिंग 9 जनवरी 2025 को निर्धारित की गई है निवेशक जैसे ही कंपनी में निवेश करते हैं तो उन्हें 7 तारीख को अलॉटमेंट कर दिया जाएगा इसके बाद 9 जनवरी 2025 को कंपनी लिस्ट हो जाएगी।