परिचय (Introduction)
IPO क्या है, जब कोई कंपनी पहली बार शेयर बाजार मे सूचीबद्ध होती है और पब्लिक को अपने शेयर एक रेट पर उपलब्ध करवाती है। तो इस प्रकिया को IPO कहते है आईपीओ क्या है इसे लेकर हमने पहले एक लेख में बता दिया है उसे आप यहां क्लिक कर कर पढ़ सकते हैं...जाने और
आईपीओ मे पब्लिक की रुचि इसलिए भी रहती है क्योंकि इसमें आप 5 से 7 दिनों में अच्छी कंपनी होने पर अच्छा रिटर्न 30 से 40% तक पा सकते है कभी कभार तो, जितना आपने निवेश किया होता है उसका दुगुना भी रिटर्न पाते है। तो कुल मिलाकर लोगों का आईपीओ की ओर झुकाव लाभ को देखते हुए है।
IPO में निवेश कैसे करे? ( How to Invest in an IPO?)
उम्मीद करते हैं कि अपने आईपीओ क्या होता है यह जानकारी हमारे लेख के द्वारा हासिल कर ली होगी अब सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह उठता है कि आईपीओ में निवेश कैसे करें हमने जान लिया है कि आईपीओ क्या होता है आईपीओ किसे कहते हैं किस तरह से काम करता है अब हम आईपीओ में निवेश कैसे करें इसे के ऊपर जानकारी लेते हैं।
तो अगर आप आईपीओ में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी है और न केवल आईपीओ इसके अलावा भी अगर आप शेयर बाजार मे निवेश करना चाहते है तो आपके पास एक डीमैट अकाउंट का होना बेहद जरूरी है यहाँ हम यह मानकर चलते हैं कि आपके पास एक डीमैट अकाउंट है। और अगर आप नहीं जानते हैं कि डिमैट अकाउंट क्या होता है और किस तरह से डिमैट अकाउंट बनाया जाता है तो हमारी वेबसाइट पर उपस्थित लेख में आप जाकर पढ़ सकते हैं जहां आपको डिमैट अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी तो यहां जैसा कि हमने कहा कि हम मानकर चलते हैं कि आपके पास एक डीमैट अकाउंट है
यह उतना जरुरी नहीं है कि आपके पास कौन सी ब्रोकर का डिमैट अकाउंट है क्योंकि सभी ब्रोकर आईपीओ में इन्वेस्ट करने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाते हैं जहां से आप आईपीओ में सीधा इन्वेस्ट कर सकते हैं तो हमारा पहला जो कम था डिमैट अकाउंट वाला वह हमने पूरा कर लिया है अब हम थोड़ा सा आईपीओ में इन्वेस्ट करने के बारे में जान लेते हैं
देखिए जब भी किसी कंपनी का आईपीओ आता है तो वह उसे ब्रोकर के जिसमें आपका डिमैट अकाउंट है मैं दिखाई देता है जहां पर आप सीधा अप्लाई कर सकते हैं जब आप अप्लाई करते हैं तो आपका पैसा जो है वह लाॅट के हिसाब से कटता है अब लाॅट क्या होता है? जब भी कंपनी शुरुआत में आती है तब वह अपने शेयर एक तरह से बंडल में उपलब्ध करवाती है मान लीजिए एक कंपनी है X, जिसने अपना आईपीओ लांच किया है वह आपको ₹10 के प्राइस पर 100 शेयर उपलब्ध करवा रही है तो यहां आपके पास 80 शेयर लेने का कोई ऑप्शन नहीं होगा। जिस बंडल कि हम ऊपर बात कर रहे थे उसमें 100 शेयर होंगे ही होंगे, कहने का मतलब एक बंडल में इस कंपनी के 100 शेयर है और इस बंडल को ही लाॅट कहा जाता है।
अब हमने देखा की हमे इस कंपनी के IPO मे निवेश करने के लिए 1,000₹ चाहिए। क्योंकि इसके 1 Lot मे 100 शेयर है और ₹10 के हिसाब से होते है 1,000₹। तो अगर आप इस कंपनी मे निवेश करना चाहते है तो आपको ₹1,000 का मैनडेट करना होगा, यहाँ मैनडेट क्या है? यह जानना भी जरूरी है दरअसल मैंडेट का मतलब होता है कि वह पैसा आपने उसे कंपनी के लिए बाधित कर दिया है उतने पैसे का आप उपयोग नहीं कर पाएंगे जब तक कि आपका उसे कंपनी का आईपीओ निकल नहीं जाता यह प्रक्रिया एक लॉटरी बेस पर होती है कि उसे कंपनी के शेर आपको मिलेंगे या नहीं तो इसलिए यह मैंडेट होता है वह हजार रुपए आपके खाते से कट जाएंगे और अगर आपको शेयर मिल जाते हैं तब तो ठीक है अगर आपको शेयर नहीं मिलते हैं तो आपके हजार रुपए वापस आपके खाते में आ जाएंगे
तो उम्मीद है आप इस उदाहरण से अच्छे से समझ गए होंगे कि आईपीओ में निवेश कैसे किया जाता है जब आप आईपीओ में निवेश करते हैं तो आपका पैसा मैंडेट होता है और वह एक बार के लिए कट जाता है अगर उस कंपनी के शेयर आपको मिलते हैं तो आपका पैसा उस कंपनी में लग चुका है और अगर आपको उसे कंपनी के शेयर नहीं मिलते हैं तो घबराई मत आपके पैसे वापस आपको रिफंड कर दिए जाएंगे। और यह शेयर मिलना, ना मिलना यह एक लॉटरी प्रक्रिया जैसा कुछ होता है बाकायदा इन सभी चीजों की डेट आपको पहले ही दे दी जाती है कि किसी कंपनी का आईपीओ किस तारीख को आएगा आप उस आईपीओ में कब तक इन्वेस्ट कर सकते हैं वह लिस्ट कब होगा बाकी जितने भी जानकारी है वह आपको पहले ही मिल जाती है।
IPO में निवेश के लाभ (Benefits of Investing in an IPO)
आईपीओ में निवेश करना एक अच्छा अवसर हो सकता है क्योंकि इससे आपको एक उभरती हुई कंपनी का हिस्सा बनने का मौका मिलता है, आपके पैसे से कंपनी का व्यवसाय बढ़ता है और जिससे शेयरों की कीमत भी बढ़ती है और क्योंकि आपने उसे कंपनी के शेयर खरीदे हुए हैं तो कंपनी के शेयरों की कीमत बढ़ाने के साथ ही आपने जितना पैसा लगाया था वह भी बढ़ेगा। यह अधिकतर लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले निवेशकों के लिए फायदेमंद होता है हालांकि अधिकतर इन्वेस्टर्स लिस्टिंग वाले दिन ही अपना पैसा आईपीओ से निकाल लेते हैं क्योंकि उन्हें उसमें भी फायदा हो रहा होता है
आईपीओ की मदद से आपको नई कंपनियों में जो कि अपनी नई सोच और नई इनोवेशन के साथ बाजार में आई है के साथ जुड़ने का मौका मिलता है जिसमें आप हिस्सेदारी हो जाते हैं और आप उसे कंपनी की तरक्की के साथ-साथ तरक्की करते हैं लेकिन जैसा हमने पहले बताया इसके लिए आपको लंबी अवधि का इंतजार करना पड़ सकता है जो की सही भी है
आईपीओ में लाभ के साथ-साथ हानि की भी उतना ही संभावना होती है तो अच्छे से सोच समझ कर अपना पैसा किसी IPO मे डालें अन्यथा पैसा डूब भी सकता है इसलिए कंपनी के प्रदर्शन वित्तीय स्थिति और भविष्य के लक्षण का ठीक से मूल्यांकन करने के बाद ही निवेश करना चाहिए
IPO में निवेश के लिए महत्वपूर्ण टिप्स (Important Tips for IPO Investment)
- कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन का मूल्यांकन करें
- कंपनी के उद्देश्य के बारे में जाने
- निवेश राशि का निर्धारण करें
- मार्केट रिसर्च और अन्य सलाहकारों से मदद ले
- किसी के बहकावे में ना आए
और पढ़े