दिल्ली चुनाव 2025: चुनाव से गिनती तक, हर अपडेट यहां पढ़ें!

 मुख्य चुनाव आयुक्त में मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा की दिल्ली में चुनाव 5 फरवरी को होंगे वहीं वोटो की गिनती 8 फरवरी को होगी। बता दे 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले दिल्ली के चुनाव 5 फरवरी को होने जा रहे हैं।

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह एक चरण का चुनाव है जिसके लिए हमने महाराष्ट्र की तरह ही बुधवार का दिन चुना है, ताकि ज्यादा लोग मतदान करने आए। जिस तरह से महाराष्ट्र मैं हुआ था

कितने वोटर्स है दिल्ली में ?

मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में 1.55 करोड़ वोटर है, जिनमें 82 लाख से अधिक पुरूष, और 70 लाख से अधिक महिला और 1,200 ट्रांसजेंडर वोटर्स है। वहीँ बता दे तकरीबन 25 लाख युवा वोटर है इसके अलावा जो पहली बार वोट डालेंगे उनकी संख्या 2 लाख के करीब है

वही उम्मीदवारों के लिए नॉमिनेशन की लास्ट डेट 17 जनवरी निर्धारित की गई है। वहीं चुनाव आयोग द्वारा नामांकन की जांच 18 जनवरी को की जाएगी 20 जनवरी नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी डेट होगी और 5 फरवरी 2025 को चुनाव है चुनाव आयोग की मान्यता 10 फरवरी तक पूरी प्रक्रिया को समाप्त कर दिया जाएगा।

चुनाव आयोग की तैयारी

70 विधानसभा सीटों पर दिल्ली में चुनाव 5 फरवरी 2025 को होने जा रहे हैं जिसे लेकर सभी पार्टियों जोर लगा रही है वहीं चुनाव को अच्छे और सुव्यवस्थित तरीके से करवाने के लिए चुनाव आयोग भी तैयार है जिसे लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार नहीं है एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की चुनाव के लिए 13000 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं 

2020 की बात करें तो अपने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी वहीं भाजपा ने 8 सिम हासिल की थी कांग्रेस का खाता दिल्ली में पिछली बार नहीं खुल पाया था इस बार देखने लायक होगा


निष्कर्ष

70 विधानसभा सीटों पर दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को करवाए जाएंगे जिसे लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को घोषणा की थी उन्होंने चुनाव के दिनांक के साथ ही रिजल्ट के लिए 8 फरवरी निर्धारित की है 

Jdee

Hello Visitors I'm jdee I'm a passionate writer at JanKarile.com, dedicated to delivering engaging, insightful, and inspiring content. From technology tips, entertainment, deep knowledge, to the latest trends, I aim to spark meaningful connections and offer practical wisdom. Join me on this journey of discovery, learning, and creativity. Let’s explore together!

Post a Comment

Previous Post Next Post