SSC MTS Result को लेकर बडी खबर, रिजल्ट के कल जारी होने का दावा

 SSC MTS Result 2024: 30 सितम्बर से 19 नवंबर तक आयोजित की गई। मल्टी टाॅस्किग स्टाॅफ (MTS) परीक्षा का परिणाम जारी होने वाला है। जिसमें देश भर से लाखों छात्र शामिल हुए थे। इससे पहले 26 नवम्बर को SSC ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। ताकि उमीदवार अपने द्वारा चुने प्रश्नों के उतर का मिलान कर सके अगर किसी प्रश्न मे उसे कोई गलती मिले, तो वह ऑब्जेक्शन डाल सके। वही SSC ने, जिसके द्वारा इस परीक्षा को करवाया जाता है ऑब्जेक्शन के लिए 2 दिसम्बर तक का समय दिया था। अब लाखों उमीदवारो को परीक्षा के परिणाम का इंतजार है।


SSC MTS परीक्षा का परिणाम कब आऐगा ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयोग यानी SSC परीक्षा की सभी प्रकियाओ को पूरा कर चुका है। परीक्षा के परिणाम मे कोई गलती ना हो, इसको लेकर आयोग प्रतिबद्ध है। मीडिया का कहना है कि आयोग रिजल्ट को लेकर तैयारी कर रहा है। जितने भी ऑब्जेक्शन उमीदवारो के द्वारा डाले गए उन सभी को लेकर आवश्यक सुधार किए जा रहे है। जैसे ही सभी आवश्यक कार्य सफलतापूर्वक कर लिए जाएंगे, उसके बाद आयोग एमटीएस का परिणाम घोषित कर देगा। किन्तु सूत्रों के मुताबिक SSC MTS Result कल जारी होने की सम्भावना है। जी हाँ SSC MTS परिणाम कल जारी किया जा सकता हैअं

SSC MTS Result कैसे देखे?

एसएससी एमटीएस परिणाम अगर कल घोषित होता है, तो कैसे आप अपना परिणाम देख सकते है जाने!

  • Ssc की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए।
  • होमपेज पर दिखा रहे "रिजल्ट" पेज पर क्लिक करें।
  • अब MTS Result पर क्लिक करें।
  • परीक्षा से सम्बंधित लिंक को चुने, और उस पर क्लिक करें।
  • अपनी जानकारी डाले।
  • अब अपने परिणाम की PDF प्रति निकाल लेवें।

SSC MTS जानकारी ? 

एसएससी एमटीएस परीक्षा का पहला चरण 30 सितम्बर से 19 नवंबर तक आयोजित करवाया गया था। जो कि एक कम्पुटर बेस एक्जाम थी, जिसमे रीजनिंग, अंग्रेजी, जनरल इंटेलिजेंस और जनरल अवेरनेस जैसे विषयो से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए थे। इस परीक्षा के आधार पर विभिन्न सरकारी विभागों मे पिऔन, दफ्तरी, जमादार, चौकीदार, सफाई वाला और माली आदि पद भरे जाते है। 

तो उमीदवार इसी के परिणाम को लेकर इंतजार कर रहे है। और इसी बीच खबर है कि कल SSC MTS TIER 1 परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा सकता है। अगर कल ऐसा नही होता है तो निश्चित ही जनवरी 2025 के पहले सप्ताह मे परीक्षा परिणाम कि घोषणा हो सकती है। 

क्या होगी SSC MTS TIER 1 संभावित कट-ऑफ

Table Example
category Cut-off
General(UR) 75-85
OBC 70-80
SC 65-75
ST 60-70
EWS 72-82


Jdee

Hello Visitors I'm jdee I'm a passionate writer at JanKarile.com, dedicated to delivering engaging, insightful, and inspiring content. From technology tips, entertainment, deep knowledge, to the latest trends, I aim to spark meaningful connections and offer practical wisdom. Join me on this journey of discovery, learning, and creativity. Let’s explore together!

Post a Comment

Previous Post Next Post