पुष्पा पहली एंट्री पर इतना शोर नहीं मचाता जितना दूसरी एंट्री पर मचाता है। पुष्पा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी यही कह रहा है की पुष्पा पहले दिन जो रिकॉर्ड बना रहा था तोड़ रहा था उससे बड़े-बड़े रिकॉर्ड दूसरे वीकेंड पर बना रहा हैं। जहां पहले वीकएंड पर 725.8 करोड़ की कमाई के साथ भारत की सबसे कम समय में हजार करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी। जिसने महज 6 दिनों मे हजार करोड़ की कमाई की।
तो आखिर अब हम जानते हैं कि पुष्पा द रूल ने 12वे दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन किया। अल्लू अर्जुन की पुष्पा द रूल बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है एक ऐसा तूफान जो रुकने का नाम नहीं ले रही है पहले हफ्ते रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने के बाद अब पुष्पा द रूल दूसरे वीकेंड पर भी शानदार कमाई कर रही है यह देश की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ गई है
पुष्पा द रूल 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी जो की पुष्पा द राइज का दूसरा भाग है फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार है और पुष्पा का किरदार निभाने वाले स्टाइलिश आईकॉनिक स्टार अल्लू अर्जुन को तो कौन नहीं जानता। इंग्लिश फिल्म पर दर्शकों ने बेइंतहा प्यार बरसाया है और पुष्पा की दीवानगी दूसरे वीकेंड पर भी खत्म नहीं हो रही है पुष्पा रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ती आ रही है। यह सिलसिला जारी है। फिल्म ने अभी भी जड़ को पकड़ा हुआ है और इसका तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है दर्शकों को मनोरंजन देने के साथ-साथ फिल्म मेकर्स की तिजोरिया भी भर रही है। और इसकी कमाई की तेजी में कमी नजर नहीं आ रही है
बता दें इन 12 दिनों मे पुष्पा द रूल ने तेलुगु में 287.05 करोड़, तमिल में 49.5 करोड, हिंदी में 573 करोड़, कन्नड़ में 6.7 करोड़, और मलयालम में 13.6 करोड़ की कमाई की है और
पुष्पा 2 का 12वे दिन पर प्रदर्शन
पुष्पा 2 ने 12 वे दिन 27.75 करोड़ कमाए हैं। यह 12वीं दिन सभी भाषाओं को मिलाकर की गई कमाई है इसमें से 21 करोड रुपए की कमाई हिंदी भाषा से की है और इसी के साथ यह दूसरी हिंदी भाषा की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है इससे पहले पठान ने 12वीं दिन 27.5 करोड़ की कमाई की थी।
पुष्पा 2 घरेलू बाजार कलेक्शन
पुष्पा 2: द रूल ने घरेलू बाजार में 12 दिन तक 929. 25 करोड़ की कमाई कर ली है और अभी पुष्पा 2 की कमाई की तेजी में कोई कमी नहीं आई है तो यह देखना होगा कि पुष्पा 2 कुल कितनी कमाई करती है
यह भी पढे।