One plus Ace 5 सिरीज़ का रिलीज हुआ टीजर, जानें price क्या होगा।

दोस्तों oneplus ace 5 सीरीज को वनप्लस चीन में 26 दिसंबर को लॉन्च करने जा रहा है। किसी बीच चीन ने अपने घरेलू बाजार के लिए one plus ace 5 का टीजर वीडियो पेश कर दिया है। इस सीरीज में Ace5 और Ace 5 pro माॅडल शामिल होंगे।


Oneplus चीन के साथ-साथ भारत में भी इस सीरीज को जल्द ही लेकर आने वाला है। जहां Ace 5 और इसकी सीरीज को oneplus 13R नाम से पेश किया जाएगा। भारत में हाल ही में कंपनी ने कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ साझा किया था। और अब चीन मे Ace 5 का आधिकारिक तौर पर टीजर साझा कर दिया है। बता दे यह अभी चीन के घरेलू बाजार के लिए लॉन्च किया गया है जिसकी तारीख 26 दिसंबर बताई जा रही है। 

चीन में जिस Ace 5 का टीजर लॉन्च किया गया है यह वीडियो फोन के डिजाइन और उसके साथ आने वाले कलर ऑप्शन को दिखाता है जिसमें पांच कलर इंट्रोड्यूस किए गए हैं जो की ब्लैक, वाइट/सिल्वर, लाइट बैज ,लाइट ग्रीन और लैवेंडर पर्पल है


वहीं अगर इसके डिजाइन की बात करें तो यह फ्लैट डिसप्ले के साथ आएगा। रियर कैमरे की बात करे तो oneplus 13 की तरह सर्कुलर कैमरा मिलेगा वही टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट वाला सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। रियल कैमरे की सर्कुलर में तीन कैमरे और एक एलईडी फ्लैश होगा। अभी कंपनी ने कैमरे के स्पेसिफिकेशन जैसे की कितने मेगाफिक्शल का कैमरा है, के बारे मे कोई जानकारी साझा नही की है 

Oneplus ace 5 स्पेसिफिकेशन

Ace 5 फोन में 6.78 इंच का फ्लैट डिसप्ले, जो 1.5k रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा मिलेगा। कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है लेकिन सिक्योरिटी के लिए इनबिल्ट फिंगरप्रिंट मिल सकता है लेकिन हां कंपनी ने यह कंफर्म कर दिया है कि Ace 5 सिरीज़ को पांच रैम स्टोरेज कंफीग्रेशन में लॉन्च किया जाएगा

  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 16GB RAM + 256GB Storage
  • 16GB RAM + 512GB Storage 
  • 16GB RAM + 1TB Storage 
साथ ही बता दें कि बता दे की संभावित स्पेसिफिकेशन जो कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक है कुछ इस प्रकार होगी। की Ace 5  pro मे 50 MP का कैमरा मिल सकता है, वहीं oneplus Ace 5 मे snapdragon 8 gen 3 चिपसेट आ सकता है। साथ फोन मे 6400 mAh की बैटरी के साथ 80 watt का सुपफासट चार्जर मिल सकता है। 

भारत मे क्या होगी कीमत? 

भारत मे इसकी कीमत क्या होगी, अभी इस पर कुछ कहा नही जा सकता है एक बार चीन मे 26 Dec. को रिलीज जाता है उसके बाद ही इसके ऊपर कुछ कहा जा सकता है क्योंकि अभी कंपनी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है हां बता दे यह भारत में जनवरी 2025 में लांच होने जा रहा है। 

Jdee

Hello Visitors I'm jdee I'm a passionate writer at JanKarile.com, dedicated to delivering engaging, insightful, and inspiring content. From technology tips, entertainment, deep knowledge, to the latest trends, I aim to spark meaningful connections and offer practical wisdom. Join me on this journey of discovery, learning, and creativity. Let’s explore together!

Post a Comment

Previous Post Next Post