अगर आप भी jio fiber लगवाने की सोच रहे है। और यह जानना चाहते है कि इसे लगवाने की प्रकिया क्या है। कितने का खर्चा इसे लगवाते समय और कितना लगवाने के बाद मे आएगा। इसके प्लान किस प्रकार है। यह सब जानकारी आप इस लेख मे लेंगे
इंटरनेट आज के समय में किसी और महत्वपूर्ण चीज से कहीं ज्यादा दैनिक जीवन मे शामिल हो गया है। इसके चलते हमें जो दैनिक डाटा टेलीकाम कंपनी के द्वारा दिया जाता है वह खत्म हो जाने या फिर जिस इलाके मे हम रहते है वहाँ नेटवर्क सही ना होने की वजह से हम इसका उपयोग नही कर पाते है अथवा कभी कबार हमे उतनी स्पीड नही मिल पाती, जितने की हमे आवश्यकता होती है या हम कुछ ऐसा काम करते है जिसमे हमे बेहतर स्पीड के साथ-साथ अधिक डाटा चाहिए होता है। तो इन स्थितियो मे हमारा जुकाव फाइबर केबल कनेक्शन लेने की और जाता है जिसे गाँव मे लोग वाई-फाई भी कहते है। तो आपको बता दे इसे ब्रॉडबैंड कनेक्शन के नाम से जाना जाता है
क्या है ब्राडबैंड या वाई-फाई कनेक्शन ?
ब्रॉडबैंड कनेक्शन को समझने से पहले आपको यह समझना होगा की आपका हमारा फोन डाटा हमे कैसे मिलता है। जिससे आप इसके बारे मे अच्छे से समझ पाएगै। तो अगर आप फोन (स्माटफोन) मे डाटा या यूँ कहे की इंटरनेट का उपयोग करना चाहते है तो आपको क्या चाहिए होता है। तो इसके लिए आपको एक सिम चाहिए होता है। अब सिम के बाद आपके पास एक रीचार्ज का होना भी आवश्यक है और वह भी एक डाटा पैक। अब आगे की प्रक्रिया आप जानते ही है की जिस भी डाटा पैक से आपने अपने सिम मे रीचार्ज किया है उसी के अनुसार आपको एक प्रतिदिन डाटा लिमिट दि जाती है। फोन मे आपको इंटरनेट उस ऑपरेटर जिसका आपके पास सिम के टाॅवरो से मिलता है तो कुछ ऐसा होता है फोन मे इंटरनेट आने और उपयोग का तरीका।
लेकिन वहीं ब्राडबैंड कनेक्शन मे आपके पास कोई सिम नही होता, इसमे टेलीकाम कंपनी सीधा एक फाइबर केबल आपके घर लेकर आती है। जिसके साथ एक मोडेम होता है जिसमे वह केबल जुड जाती है। और यह सब होने के बाद आपको इंटरनेट मिल जाता है।
कैसे ले कनेक्शन?
यूं तो लगभग सभी कंपनियों के कनेक्शन लेने के तरीके एक समान है लेकिन आज किस लेख में हम जियो के फाइबर कनेक्शन के बारे में बात करेंगे की कैसे आप जिओ फाइबर कनेक्शन ले सकते हैं तो देखिए जिओ दो तरीके के कनेक्शन उपलब्ध करवाता है या आप यूं कह सकते हैं जियो दो तरह के ब्रॉडबैंड कनेक्शन मोहिया करवाता है। जो निम्न प्रकार है
- Jio Fiber
- Jio Air Fiber
तो इस तरह से जियो अपने दो ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध करवाता है जिसमें जिओ फाइबर और जियो और फाइबर शामिल है जियो एयर फाइबर हाल फिलहाल में ही नया आया है जबकि जिओ फाइबर पहले से ही मार्केट में है। तो अब हम इन दोनों के बारे में संक्षिप्त में जान लेते हैं
- Jio Fiber
इसके बारे में हमने ऊपर बात भी की है कि इसमें कंपनी आपके घर तक एक फाइबर कनेक्शन लेकर आती है महीने का अर्थ यह है कि इसमें आपके घर तक एक वायर आती है जो आपको इंटरनेट उपलब्ध करवाती है यह तरीका थोड़ा महंगा हो सकता है अगर आपके क्षेत्र मे पहले से कोई कनेक्शन नहीं है तो। क्योंकि अगर आपके क्षेत्र में कोई कनेक्शन नहीं है तो उसके लिए कंपनी को सिर्फ आपके लिए काफी लंबी दूरी से वायर लाना पड़ता है जिससे आपकी जेब पर इसका असर पड़ता है और अगर आपके यहां मतलब आपके क्षेत्र में पहले से ही जिओ फाइबर केबल आया हुआ है तो आप इसे ले सकते हैं। तो चलिए इसे लेने की प्रक्रिया जान लेते है
Jio Fiber कनेक्शन लेने की प्रक्रिया
जियो फाइबर कनेक्शन लेने के लिए आपको अपने क्षेत्र के जियो आफिस मे जाना होगा। या अगर आपके क्षेत्र मे पहले से किसी ने कनेक्शन लिया हुआ है तो आपको वहां से उनके फोन नंबर मिल जाएंगे। आप सीधा उन्हे बात करके इस बारे मे जानकारी ले सकते है।
यहाँ फिर आपको दो सुविधाऐ मिलेंगी। जैसे प्रीपेड और पोस्टपेड, जी हाँ आपको इनमे से एक सेलेक्ट करना होगा की आप प्रीपेड के साथ जाएंगे की पोस्टपेड के साथ जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की हर क्षेत्र के लिए इसका इंस्टालेशन चार्ज अलग होता है जैसे मै अपने यहाँ की बात करू तो 1000₹ इंस्टालेशन चार्ज है। लगभग हो सकता है आपके यहाँ भी यही हो लेकिन अलग भी हो सकता है। अगर आप प्रीपेड सेलेक्ट करते है तो आपको इंस्टालेशन चार्ज पहले देना होता है। और अगर आप सालभर का प्लान एकसाथ लेते हो तो आपको इंस्टालेशन चार्ज नही देना पड़ता।
लेकिन अगर आप पोस्टपेड सेलेक्ट करते हो तो आपको इंस्टालेशन चार्ज नही देना पड़ता ना ही कोई सिक्योरिटी डिपॉज़िट देना होता है असल में सिक्योरिटी डिपाजिट आपसे मांगा जा सकता है जब आप प्रीपेड कनेक्शन लेते हैं लेकिन अगर आप पोस्टपेड कनेक्शन लेते हैं तो इसमें आपसे सिक्योरिटी डिपाजिट नहीं मांगा जाता है
उम्मीद है आप लोग प्रीपेड और पोस्टपेड के बारे में हम समझते होंगे कि प्रीपेड क्या होता है और पोस्टपेड क्या होता है फिर भी मैं आपकी जानकारी के लिए यहां उसके बारे में बता देता हूं प्रीपेड वह है जिसमें आप पहले रिचार्ज करते हैं बाद में उपयोग करते हैं जबकि पोस्टपेड वह है जिसमें आप पहले उपयोग करते हैं बाद में पेमेंट करते हैं। तो एक तो यह तरीका है जिससे आप कनेक्शन ले सकते हैं आप अपनी किसी नजदीकी जिओ रिटेलर से जो की जिओ फाइबर कनेक्शन के लिए काम करता है उससे बात कर सकते हैं वह आपके घर पर जिओ फाइबर कनेक्शन लगा देगा इसकी विपरीत आप अपने जियो ऐप से या जिओ की साइट से भी जिओ फाइबर के कनेक्शन के लिए संपर्क कर सकते हैं
अगर आप किसी को भी फोन नहीं करना चाहते नहीं आप जियो के ऑफिस जाना चाहते हैं तो आप घर बैठे जियो के अपने एप्प या फिर साइट से जिओ फाइबर कनेक्शन ले सकते हैं उसके लिए जो स्टेप है वह मैं नीचे बता रहे है उन्हें फॉलो करिए।
- सबसे पहले आपको इस https://www.jio.com/selfcare/interest/airfiber/?nav=g पर जाना है
- यहां आपको अपना मोबाइल नंबर अपना नाम और पिन कोड डालने होंगे, अपना विवरण भरने के बाद क्लेम ऑफर पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
- उसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमें आपसे ₹50 देने के लिए कहा जाएगा। जो कि एक तरह की एडवांस फीस है
- पै एंड बुक नो पर क्लिक करें
अब सब हो ही गया है। अब बस आपके पास जियो से फोन आएगा और आपसे जानकारी लि जाएगी और आपको एक दिन बता दिया जाएगा की कब तक आपके पास कनेक्शन पहुँच जाएगा।
ध्यान दे जिस दिन आपके यहाँ कनेक्शन किया जाएगा यानी इंस्टालेशन वाले दिन आपको यह भी करना है जिसमे जियो से आए सदस्य आपकी मदद करेगे
Jio Fiber प्लान
तो सबसे पहले हम महीने के हिसाब से प्लान जान लेते है
- यह जियो फाइबर का बेसिक और सबसे सस्ता प्लान है इसमे आपको 30 दिनों की वैलेडिटी और 30Mbps के साथ अन्लिमिटेड डाटा मिलता है। यह प्लान जीएसटी के बाद आपको 471₹ का पडेगा।
- इस प्लान मे आपको 100Mbps की स्पीड के साथ अन्लिमिटेड डाटा मिलता है यह प्लान जीएसटी के बाद 825₹ का पडेगा।
- इस प्लान मे आपको 150Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है साथ ही 10 से ज्यादा एप्प का सबस्किपशन मिलता है जैसे एमजोन प्राइम, disney+ हॉटस्टार और भी अन्य। यह प्लान जीएसटी के बाद आपको 1178₹ के लगभग पड़ेगा।
- यह सबसे ज्यादा स्पीड देने वाला प्लादि है। इसमे आपको 300Mbps की स्पीड मिलती है और 13 एप्प का सबस्किपशन मिलता है यह प्लान जीएसटी के बाद आपको 1768₹ के लगभग पड़ेगा
यह सभी जियो फाइबर में मिलने वाले प्लान है जिन्हें आप 3 महीने 6 महीने और 12 महीने के हिसाब से सिलेक्ट भी कर सकते हैं जिसके साथ आपको कुछ और बेनिफिट भी मिल सकते हैं
Jio Airfiber
जियो एयर फाइबर में आपके पास कोई वायर नहीं आता है कंपनी आपके घर की छत पर एक डिवाइस लगाती है जिससे आपको इंटरनेट मिलता है छत पर लगे डिवाइस से एक वायर आपके घर में रखे मॉडेम से आकर जुड़ता है जिससे आपको इंटरनेट मिलता है इसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं होता बहुत कम खर्चे में और गांव तक आप इसे आराम से लगवा सकते हैं इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि आपके क्षेत्र में कहीं जिओ का कनेक्शन हो या ना हो असल में जिओ एयर फाइबर को आप तब उपयोग में ले सकते हैं जब फाइबर केबल आपके गांव मोहल्ले या क्षेत्र तक नहीं पहुंचा हो तो इस परिस्थिति में आप जिओ एयर फाइबर की ओर रुख कर सकते हैं। इसमें आपको वायर का खर्चा नहीं देना होता है जो कि जब पर भी भारी नहीं पड़ता है और आप इसे अपने गांव मोहल्ले जहां भी आप रहते हैं अपने घर की छत पर आराम से लगवा सकते हैं।
तो अब हम जानेंगे कि कैसे आप जियो एयर फाइबर को लगवा सकते हैं देखिए यह भी उसी की तरह है कि आप किसी जिओ ऑफिस में जाएं अपने नजदीकी। और वहां जाकर जिओ एयर फाइबर के लिए उन्हें कह दे कि हमें जियो एयर फाइबर लगवाना है। तो यह वहां से भी हो सकता है उसके अलावा आप इसे भी जिओ की एप्प या जिओ की साइट पर जाकर रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
एयर फाइबर, साइट के द्वारा बुक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें
- सबसे पहले https://www.jio.com/selfcare/interest/airfiber/ इस साइट पर जाना है
- यहां आपको अपना मोबाइल नंबर अपना नाम और पिन कोड डालें
- इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे ओटीपी को इंटर करें
- अब बुक नो पर क्लिक करें जिओ कस्टमर केयर आपसे संपर्क करेगा
ऊपर दिखाई गई इमेज के अनुसार अगर आप एनुअल प्लान मतलब साल का प्लान एक साथ लेते हैं तो आपका इंस्टालेशन चार्ज बिल्कुल फ्री होगा इसके साथ आप तस्वीर में देख रहे होंगे आउटडोर डिवाइस जो की छत पर लगेगा वाई-फाई रूटर जो कि आपके घर के अंदर लगेगा और एक 4K टीवी सेट टॉप बॉक्स जो आपकी टीवी के साथ कनेक्ट हो जाएगा तो इस तरह से आपका जिओ एप फाइबर इंटरनेट का उपयोग के लिए तैयार है अब हम इसके प्लान के बारे में चर्चा कर लेते हैं
जियो एयर फाइबर प्लान
जियोएयर फाइबर के प्लान की सूची कुछ इस प्रकार है
- इस प्लान में आपको 30 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 1000 जीबी डाटा मिलता है साथ ही disney+ हॉटस्टार G5 सोनीलिव और ऐसे अनेकों अप के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं यह प्लान जीएसटी के बाद आपको लगभग 710 रुपए का पड़ेगा
- इस प्लान में आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 1000 जीबी डाटा साथ ही 13 अप के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं जीएसटी के बाद यह प्लान आपको 1414₹ का पड़ेगा
निष्कर्ष
तो आज किस लेख में हमने जाना कि किस प्रकार आप जिओ फाइबर कनेक्शन ले सकते हैं साथ ही हमने जिओ के दो ब्रॉडबैंड सर्विसेज जिओ फाइबर और जियो एयर फाइबर के बारे में जाना उम्मीद है आपको इससे अच्छी जानकारी मिली होगी अगर आपको ऐसी ही जानकारी चाहिए तो आप हमारे ब्लॉक को फॉलो कर सकते हैं इसी के साथ इस लेख में अपना समय देने के लिए आप सभी का मैं धन्यवाद करता हूं। जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जानकारी को शेयर करें जिओ फाइबर कनेक्शन से लेकर अगर आपकी और कोई क्वेरी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं या कमेंट भी कर सकते हैं हम आपका जवाब बहुत जल्द देंगे एक बार फिर आप सभी का धन्यवाद
और पढे...