नए साल पर लागू होंने वाले नियम और बदलाव, यह जानना आपके लिए जरूरी है

आज से नया साल शुरू हो रहा है जो नए उत्साह और उर्जा के साथ आपका स्वागत करता है लेकिन इसके साथ ही ऐसे बदलाव भी होने जा रहे है, जो आपकी जेब पर असर डालेगे। नए साल की पहली तारीख से ही कई फाइनेंशियल बदलाव लागू हो सकते है। 


नए साल की शुरुआत के साथ ही कई नियमों मे भी बदलाव हो सकते है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पडेगा। तो इस लेख मे हम उन्ही के बारे मे जानेंगे। 

LPG गैस के बदले दाम 

 साल के बदलाव के साथ ही कमर्शियल और घरेलू एलपीजी सिलेन्डरो के रेट मे भी बदलाव होगा। वो बात अलग है कि कुछ समय पहले ही 19Kg वाले कमर्शियल सिलेन्डर की रेट बढाई गई थी। लेकिन नए साल के आगाज के साथ ही इसकी रेटो मे बदलाव की उम्मीद है ,जो सीधा आपकी जेब पर असर डालेगा। 

EPFO का बदला नियम 

1 जनवरी 2025 के साथ ही पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किए जाने कि तैयारी है। ये नियम लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने मे तो मदद करेंग ही साथ ही EPF से पैसे निकालने के तरीके को भी आसान बनाएँगे 

सुनने मे आ रहा है की EPFO जल्द ही, एटीएम कार्ड जारी कर सकती है। जिसकी सहायता से ईपीएफओ से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। इसके साथ ही PF खाताधारको की कंट्रीबुशन लिमिट मे भी बदलाव हो सकता है। अगर अभी की बात करे तो अभी खाताधारक अपनी बेसिक सैलरी का 12% EPF अंकाउट मे कंट्रीबुयट करते है 

UPI 123 Pay की भुगतान लिमिट बढ़ी 

नए साल के मौके पर RBI ने ऑनलाइन पैमेंट करने वाले यूज़र्स जो UPI 123Pay फीचर का इस्तेमाल करते है की लिमिट को बढा दिया है। जो लिमिट पहले 5,000₹ थी। इसके बाद इसे अब बढा कर 10,000 कर दिया गया है।

GST नियमों मे होगा बदलाव 

जीएसटी पोर्टल का इस्तेमाल करने वाले सभी टैक्स देनदारो के लिए 1 जनवरी से मल्टी फैक्टर ऑथेनटिकेशन को अनिवार्य कर दिया गया है। इससे जीएसटी की डिजिटल सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सकेगा। यह प्रक्रिया GST का भुगतान करने वाले टैक्स पैयर के लिए ही है।

कार के दाम बढ़ेंगे 

1 जनवरी 2025 से भारत की कई बडी कार कंपनीयो ने अपनी कारो के दाम बढाने की घोषणा कर दी है। महिंद्रा की गाड़ियों पर 4 प्रतिशत कर की वृद्धि होगी, इसके साथ ही मारूती सुजुकी, हुंडई, कीया और टाटा जैसी बडी कंपनी ने गाड़ियों के दाम बढाने की घोषणा कर दी है 

किसानो को भी होगा फायदा

नए साल के आगाज के साथ ही किसानो के लिए बडी व्यवस्था कर दी गई है। RBI ने किसानो को दिया जाने वाला बिना गारंटी लोन, जिसमे पहले 1.5 लाख तक लोन दिया जाता था, को बढा कर 2 लाख कर दिया है। इसका लाभ हर उस किसान को मिलेगा जो इसका लाभ उठाना चाहता है। देश के सभी बैंको को इसे लेकर जानकारी दे दी गई है और उन्हे इसकी जानकारी किसानों तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया है।
 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!