वरुण धवन की फिल्म "बेबी जॉन" रिलीज हो गई है जिसका दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। एटली द्वारा प्रोड्यूस की गई और कालिस के निर्देशन में बनी बेबी जॉन अब आपके नजदीकी सिनेमाघर में आप देख सकते हैं इसमें सलमान खान का भी कैमियो है। जिसे लेकर भी दर्शकों में उत्साह है
आज क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन आपके नजदीकी सिनेमाघर में लग चुकी है छुट्टी के दिन आप भी अपने परिवार के साथ फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो अभी आप सही जगह हैं यहां आप फिल्म के बारे में बहुत कुछ जानेंगे उसके रिव्यू से लेकर उसके लिए लोगों का क्या कहना है आपको फिल्म देखनी चाहिए या नहीं देखनी चाहिए यह सब आप आज किस लेख में जानेंगे
Movie Name | Baby John |
Director | Kalees |
Producer | Atlee |
Cast | Varun Dhawan, Kriti Suresh, Wamiqa gabbi, Jackie Shroff and Zara Zayana, Rajpal Yadav |
तो अब बात करते है फिल्म की कहानी की तो दोस्तों कहानी मे ज्यादा कुछ बदलाव नही है। आपने थेरी तो देखी होगी, तो बस फिर हर एक सीन वही है। उसमे कोई बदलाव नही है। फिल्म को देखने पर इसके डायरेक्शन मे भी कुछ अच्छा नही किया गया है। एटली और उनकी टीम ने लॉजिक नहीं लगाया, लेकिन हां इमोशन भर भर के दिया है। दूसरी ओर सलमान खान के कैमियो की बात थी दोस्तों भाई जान की एंट्री पहले ही सीन में हो जाती है, वरुण धवन को तो देखकर मानो ऐसा लग रहा था कि अभी भेडियो निकलने वाला है। एटली और उनकी पूरी टीम ने कोशिश तो बहुत की है की वरुण धवन को एक्शन स्टार के रूप में सेट करें।
और इसे लेकर फिल्म की लंबाई सच में सर दर्द करने वाली है एक क्लासरूम वाला सीन जो की बहुत बोरिंग है ना तो उसके डायलॉग इंप्रेसिव है ना ही वरुण धवन की एक्टिंग। फिल्म का निर्देशन तो कालिस ने किया है लेकिन फिल्म के कुछ गानों और कुछ कुछ दिनों में ऐसा लगता है जैसे जवान की कॉपी की जा रही है। ऐसा लगता है कि सभी सिम को रिकॉर्ड कर कर एक जगह जोड़ दिया गया है बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं है। वरुण धवन कोशिश तो कर रहे हैं किरदार में आने की लेकिन उन्हें देखकर साफ पता चलता है कि वह एक्टिंग कर रहे हैं। और उनके किरदार में नहीं आने से ही मजा किरकिरा हो जाता है।
फिल्म में कीर्ति सुरेश को छोड़कर बाकी सभी एक्टर स्ट्रगल करते हुए नजर आ रहे हैं। केवल वही है जो अपने किरदार में अच्छे से गुल मिल गई है, एक्सप्रेशंस को अच्छे से पकड़ा है। कीर्ति सुरेश ने अच्छा काम किया है वामिका गप्पी भी कुल मिलाकर ठीक है लेकिन कीर्ति सुरेश के सामने थोड़ी फीकी नजर आई।
कुल मिलाकर फिल्म ओवर एक्टिंग का शिकार है। साफ जाहिर होता है की फिल्म के सीन को शूट करके सभी को बस एक जगह जोड़ दिया गया है। बाकी राजपाल यादव ने ठीक किया है और उनके किरदार को तो देखकर गब्बर इस बैक में सुनील ग्रोवर की याद आ जाती है। तो बात कुछ ऐसी है अगर आपने साउथ की फिल्म थेरी देखी है। तो बहुत अच्छा इसके बाद आपको रीमिक देखने की जरूरत तो बिल्कुल नहीं है हां अगर वह ऐसा हो।
लेकिन अगर आप वरुण धवन की फैन है और अपने थेरी नहीं देखी तो आप जाकर देख सकते हैं। हो सकता है आपको कुछ चीज पसंद आए
"Baby john" को Jankarile.com की रेटिंग 👇