भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर योजना के तहत 1/2026 के लिए आवेदन की पेशकश की है। आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक चलेगी। इस भर्ती की परीक्षा 22 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। आवेदन करने के बाद आपके पास पुरे 2 महीनो का समय रहेगा। साथ ही बता दे आवेदन शुल्क 550 प्लस GST है
युवाओ के लिए यह सुनहरा मौका है कि वह आने वाले साल मे भारतीय वायुसेना मे शामिल हो सकते है। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर योजना के तहत 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके लिए आप 2025 के जनवरी कि 7 तारीख से आवेदन कर सकते है।
कौन कर सकता है आवेदन
अब हम जानते है कि वायुसेना अग्निवीर के लिए कौन आवेदन कर सकता है
- उमीदवार जिसने केंद्र, राज्य या केंद्र शासित प्रदेशो द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से अपनी इण्टरमीडिएट (10+2) गणित, भौतिक और अंग्रेजी के साथ पूरी की हो। तथा जिसमे कुल मिलाकर 50% एंव अंग्रेजी मे 50% अंक हो।
- उमीदवार की उम्र 17.5 से 21 वर्ष होनी चाहिए। अर्थात 1/1/2025 से 1/7/2008 के मध्य।
आवेदन प्रक्रिया क्या है
वायुसेना अग्निवीर योजना की आवेदन प्रक्रिया बहुत आसान है। नीचे दिए स्टेप्स देखे जिसे आप आवेदन वाले समय फोलो कर सकते है और आवेदन कर सकते है
- अधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाए
- होमपेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- आवश्यक विवरण भरे।
- आवेदन पत्र जमा करे।
- प्रतिलिपि निकाल लेवें।
वायुसेना अग्निवीर के फायदे
अग्निवीर युवाओं को वायुसेना मे अहम भूमिका निभाने का अवसर दे रही है जिसके चलते 17.5 से 21 वर्ष तक का कोई भी उमीदवार जिसने अपनी इण्टरमीडिएट (10+2), गणित और अंग्रेजी के साथ 50% अंकों से पूरी कर ली है वह जनवरी मे इसके लिए आवेदन कर सकता है। हम इसके लाभ के बारे मे जानकारी हासिल करते है।
अग्निवीर मे आपको चार साल के लिए सेवाएँ देनी होती है। जिसमे आपको जो लाभ मिलते है वह कुछ इस प्रकार है
- अग्निवीर को 48 लाख का लाइफ इंश्योरेंस कॅवर मोईया करवाया जाता है अपनी सेवाए देते समय।
- अग्निवीर को वायुसेना द्वारा एक स्किल सर्टिफ़िकेट दिया जाता है
- छुट्टीयो की बात करे तो अग्निवीर एक साल मे 30 दिनों की छुट्टी ले सकता है।
- इसके अलावा शुरूआत मे यानी पहले वर्ष 21,000₹ इन हैंड सैलरी मिलती है, जो दुसरे वर्ष 23,100₹, तीसरे वर्ष 25,580₹ और चौथे वर्ष 28,000₹ हो जाती है
- अन्त मे जब अग्निवीर चार साल बाद लौटता है तो उसे 11.71 लाख, सेवा निधि पैकेज उपलब्ध करवायी है।