घर बैठे प्रीपेड को पोस्टपेड में कैसे बदलें
तो अब इन सब बातों के बाद हम चर्चा करेंगे कि पोस्टपेड और प्रीपेड क्या होता है तो सबसे पहले हम देखेंगे कि प्रीपेड क्या होता है
प्रीपेड क्या होता है?
पोस्टपेड क्या है?
तो दोस्तों आपने प्रीपेड सिम के बारे में बहुत कुछ जान लिया अब बात करते हैं पोस्टपेड के बारे में तो पोस्टपेड सिम प्रीपेड के विपरीत काम करता है और इसका मतलब भी इसके नाम में ही छुपा हुआ है पोस्टपेड का मतलब होता है पहले आप करेंगे फिर उसका पेमेंट करेंगे अगर इसका भी एक उदाहरण ले लें तो यह कुछ इस तरह हो सकता है आपने एक पोस्टपेड सिम ले लिया आपको कंपनी द्वारा एक प्लान सेलेक्ट करना होगा जिस पर आपको बिल आएगा जो भी बिल जिस भी महीने में जनरेट होगा वह इस प्लान के अनुसार तय होगा तो यहां पर मान लेते हैं कि एक कंपनी है जिसका सिम आप इस्तेमाल कर रहे हैं पोस्टपेड अब हम मान लेते हैं कि आपने उसका ₹100 का प्लान सेलेक्ट किया जिसमें आपको 5GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दी जा रही है अब मान लीजिए आपका बिल 30 तारीख को जनरेट हुआ और आपने मिले 5GB आंसर को सिर्फ तीन दिन में ही इस्तेमाल कर लिया तो जब आप उस डाटा को 3 दिन में इस्तेमाल कर लेंगे तो आपको बाहर से कोई और रिचार्ज सेलेक्ट करना होगा जैसे प्रीपेड में डाटा बूस्टर प्लान अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा, आप डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 5GB से ऊपर जितना डाटा आप इस्तेमाल करेंगे वो आपके 30 तारीख को आने वाले बिल में जुड़ जाएगा। तो जब 30 तारीख को आपका बिल आएगा तो मान लीजिए आपको उसमें ₹200 देने होंगे। अब पोस्टपेड में क्या होता है कि आपको 18% GST देना होता है। वैसे तो प्रीपेड में भी GST लगता है, लेकिन वो इस प्लान में शामिल है। इधर पोस्टपेड पर आपको वो GST अलग से देना होता है। तो आपने ₹100 का प्लान लिया था, उस पर 18% GST लगकर 118 हो गए। बाकी मान लीजिए आपने 5GB से ऊपर डाटा लिया है तो आपको उसका बिल बनाकर 30 तारीख को ₹200 देने होंगे। इसके लिए आपको 5 से 6 दिन मिलते हैं। तो ये हुआ पोस्टपेड।
तो अब तक आपने हमसे प्रीपेड और पोस्टपेड के बारे में सब कुछ जान लिया है। यहाँ इस लेख में मैं आपको जियो के प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में बदलने के बारे में बताऊंगा। अगर आपके पास कोई और सिम है या आप कोई और ऑपरेटर इस्तेमाल करते हैं तो कृपया कमेंट करें, हम किसी और लेख में इस बारे में चर्चा करेंगे।
जिओ प्रीपेड को पोस्टपेड में कैसे बदलें?
जियो प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में बदलने के लिए, हम नीचे कुछ चरणों पर चर्चा करेंगे।
Step 1 :- सबसे पहले आपको MyJio ऐप ओपन करना होगा।
Step 2:- अब आपको 3 डॉट्स पर क्लिक करना है और जैसे ही आप नीचे स्क्रॉल करेंगे आपको Switch to Postpaid का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है
Step 3 :- जैसे ही आप वहां क्लिक करेंगे आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको पोस्टपेड के फायदे मिलेंगे। आपको Let's Start पर क्लिक करना है। यहां क्लिक करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है।
Step 4:- यहां क्लिक करने के बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा, जिसके बाद आपसे प्लान चुनने के लिए कहा जाएगा। मैं नीचे जियो के मौजूदा पोस्टपेड प्लान की जानकारी डाल दूंगा, जिसमें से आपको कोई एक प्लान चुनना है
Note :- यहाँ आपसे सिक्यूरिटी डिपॉज़िट माँगा जा सकता है। अगर आप 2 साल या उससे ज़्यादा समय से जियो सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सिक्यूरिटी डिपॉज़िट नहीं देना होगा। मैंने अभी तक ऐसा नहीं किया है, लेकिन अगर आपने अभी एक साल पहले ही जियो सिम लिया है और अगर आप उसे पोस्टपेड में बदल रहे हैं तो आपसे सिक्यूरिटी डिपॉज़िट माँगा जा सकता है।
प्लान चुनने के बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपको आपके चुने गए प्लान की जानकारी दी जाएगी। अब आप पोस्टपेड ग्राहक बन गए हैं।
जियो के पोस्टपेड प्लान के बारे में ये है जानकारी
Plan 1
यह प्लान इंडिविजुअल के लिए है, इसमें आपको अनलिमिटेड 5G के साथ-साथ 30 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती है, जीएसटी के बाद यह प्लान आपको लगभग ₹411 का पड़ेगा
इसी तरह दो अन्य पोस्टपेड प्लान हैं जिनमें एक 699 रुपये का है जिसमें आपको अनलिमिटेड 4G और 5G डेटा मिलता है। इसके अलावा दूसरा प्लान 749 रुपये का है जिसमें आपको 100 जीबी डेटा मिलता है।
![]() |
Included Netflix & Amazon Prime Subscription |
और पढ़े....
Jio Fiber कैसे लगवाएं, पूरी जानकारी